बिहार में कोविड-19 के 7,581 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,080 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से सात और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,174 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कम से कम 870 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,18,828 हो गई है.
यह भी पढ़ें : लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली
राज्य में लोगों के कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 96.79 है. राज्य में इस समय 6,078 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव हाल ही में खत्म हुआ है. चुनाव के दौरान खूब रैलियां हुई है, जिसमें सोशल डिटेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ती हुई दिखाई दी थी. लिहाजा, अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ सकते हैं.
Source : News Nation Bureau