Advertisment

बिहार में कोरोना के 5,871 नए मरीज, संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत

बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब और कम हुई है. गुरुवार को राज्यभर में 5,871 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
corona

बिहार में कोरोना के 5,871 नए मरीज, संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब और कम हुई है. गुरुवार को राज्यभर में 5,871 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई. राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में बुधवार को 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 104 संक्रमितों की मौत हुई थी. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,281 संक्रमित हैं.

राज्य में पटना सहित छह जिलों में 200 से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की गई है. पटना के अलावा बेगूसराय में 249, गया में 232, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217 और समस्तीपुर में 258 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई है.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,977 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4,241 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,871 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 54,406 हो गई है.

सामुदायिक रसोई पहुंच उपमुख्यमंत्री ने खाना खाया

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने कटिहार दौरे पर गुरुवार को ए.ए.एम चिल्ड्रेंस एकेडमी पहुंचकर वहां संचालित सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचेन) का जायजा लिया एवं कोरोना से पीड़ित परिवारों एवं लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए भोजन को भी चखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा के समय प्रभावित लोगों के भोजन की व्यवस्था में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में सामुदायिक रसोई संचालित की है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विभिन्न जिलों में संचालित रसोई का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा, कोरोना आपदा एवं लॉकडाउन की अवधि में सामुदायिक रसोई जरूरतमंदों के लिए लाइफ लाइन साबित हुई है. सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ आपदा की घड़ी में सभी लोगों का ख्याल रखने हेतु व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कटिहार के जिलाधिकारी को प्रत्येक प्रखंड में एक अतिरिक्त सामुदायिक रसोई को शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब और कम हुई है
  • गुरुवार को राज्यभर में 5,871 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है
  • राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत दर्ज की गई
corona Corona in Bihar बिहार में कोरोना Corona Bihar बिहार में कोरोना के मामले बढ़े
Advertisment
Advertisment