बिहार के सिवान जिले में बड़ा नाव हादसा हो गया है. मुंडन संस्कार के लिए सभी लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे तब ही अचानक नाव पलट गई. नाव पर कुल 60 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग अभी भी लापता हैं. हादसा जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव की बलिया के गंगा घाट पर हुआ है. हादसा सोमवार की सुबह हुई है. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
नाव पर महिलाओं और बच्चों की थी संख्या ज्यादा
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर मुंडन संस्कार के लिए गंगा घाट पर आये थे. जिसके लिए सभी नाव पर सवार होकर उस पार गए थे. जहां सभी ने पूजा पाठ भी की, लेकिन लौटने के दौरान नाव में कुछ खराबी हो गई और तब ही अचानक तेज हवा बहने लग गई. जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में समा गई. मुंडन संस्कार होने के कारण नाव पर महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी. नाव को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन अभी भी कई लोग लापता है. तीन महिलाओं की मौत हो गई है और चार लोगों की हालत बेहद ही नाजुक है. लापता लोगों की तलाश जारी है.
HIGHLIGHTS
- नाव पर कुल 60 लोग थे सवार
- मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे सभी
- तीन महिलाओं की हो गई मौत
- चार लोगों की हालत बेहद ही नाजुक
Source : News State Bihar Jharkhand