बिहार में तीसरे चरण का मतदान पांच सीटों पर हुआ. तीसरे चरण में वोटिंग परसेंट पहले और दूसरे चरण की तुलना में बेहतर दर्ज की गई. बता दें कि पहले चरण का मतदान 48.23 फीसदी रहा तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 59 फीसदी हुआ. तीसरे चरण में बिहार में 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, तीसरे चरण में सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया और झंझारपुर में हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग अररिया में दर्ज की गई. अररिया में 62.80 फीसदी मतदान हुआ तो दूसरे नंबर पर सुपौल रहा. सुपौल में 62.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसके बाद मधेपुरा में 61 फीसदी, खगड़िया में 58.20 फीसदी और झंझारपुर में 55.50 फीसदी मतदान हुआ. इस तरह से प्रदेश में 60 प्रतिशत वोटिंग हुई.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: चिराग पासवान ने कर दी बड़ी बात, कहा- जब तक जिंदा हूं....
5 लोकसभा सीटों पर 54 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
तीसरे चरण के वोटिंग में 5 लोकसभा सीटों पर 54 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है. झंझारपुर से कुल 10 प्रत्याशी, अररिया से 9 प्रत्याशी, सुपौल से 15 प्रत्याशी, खगड़िया से 12 और मधेपुरा से 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव में कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
इन प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला
झंझारपुर सीट एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल का सामना महागठबंध के सुमन कुमार महासेठ से होगा. सुपौल सीट पर जेडीयू नेता दिलेश्वर कामत और आरजेडी नेता के चंद्रहास चौपाल के बीच मुकाबला है. मधेपुरा में एनडीए की तरफ से दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. कुमार चंद्रदीप से होने वाला है. अररिया पर बीजेपी की तरफ से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं आरजेडी की तरफ से पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम मुकाबले में है. आपको बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. चौथे चरण का चुनाव 13 मई को है.
HIGHLIGHTS
- 60 फीसदी रहा बिहार में तीसरे चरण का मतदान
- पिछले दो चरणों से बेहतर रहा मतदान फीसदी
- 5 लोकसभा सीटों पर 54 प्रत्याशियों की किस्मत
Source : News State Bihar Jharkhand