Advertisment

Bihar Hooch Tragedy : छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 61 लोगों की मौत

छपरा शराबकांड में अबतक 61 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस बीच सीवान और बेगूसराय से भी बड़ी खबर आ रही है. सीवान में 5 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
chhapra

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

छपरा शराबकांड में अबतक 61 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस बीच सीवान और बेगूसराय से भी बड़ी खबर आ रही है. सीवान में 5 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. 5 लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.  घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान और सावधानी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले कुछ लोगों द्वारा शराब खरीद कर दी गई और जिसके बाद वह बीमार पड़ गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ लोगों की स्थिति गंभीर हो गई. जिसके बाद उन्हें गोरखपुर भेज दिया गया और एक व्यक्ति का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा था. बाकी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने कल ही उनका दाह संस्कार कर दिया. एक का सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है. परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि इलाके में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है. शराब पीने से इनकी मौत हुई है. पुलिस वाले भी कुछ भी नहीं करते हैं. 

इसे भी पढ़ें-Bihar Hooch Tragedy : छपरा के बाद अब सीवान और बेगूसराय से मौतों की खबर

बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक जिंदगी की जंग लड़ रहा है. हालांकि उसकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.‌ वहीं, छपरा में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के तेघड़ा पुरानी बाजार में दो चचेरे भाइयों के साथ 4 लोगों ने 14 दिसंबर की रात शराब पी थी. शराब पीने के बाद दो युवक कि कल दिन में तबीयत बिगड़ी, जिसे स्थानीय चिकित्सकों के यहां इलाज कराया गया.

दो चचेरे भाई घनश्याम पोद्दार और संदीप पौद्वार की हालत नाजुक हुई तो उसे कल देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घनश्याम पोद्दार की मौत हो गई. घनश्याम की मौत के बाद परिजन शव को ले गए और आज सुबह उसका दाह संस्कार कर दिया, जबकि संदीप का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि संदीप की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने कहा कि सभी ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ी तो इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है.

साथ ही आपको बता दें कि, छपरा के मशरख, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर में मरने वालों की संख्या 61 तक पहुंच गई है. अब तक 28 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. वहीं, कई शवों का बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

छपरा शराब कांड में मरनेवालों के नाम

1-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर 
2-हरेंद्र राम - गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक 
3-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख 
4-अमित रंजन - दीवेद्र सिन्हा - डोइला इसुआपुर
5-संजय सिंह पिता वकील सिंह - डोइला,इसुआपुर 
6-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख 
7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक 
8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक
9-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक थ
10-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक
11-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक
12-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
13-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक
14-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक
15-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक
16-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा
17-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक
18-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
20-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक
21-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक
22-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख
23-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख
24-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक
25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरक
जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)
26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा
27-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर
28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख
29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख
30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख
31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख
32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख
33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर
34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर
35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा
36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख
37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख
38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर
39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर 
40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक
42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक
43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक
44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर 
45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा 
46-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर
47-वीरेंद्र राम-स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया
48-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया 
49-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक
50-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक
51-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली
52-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक
53-  सूरज साह, पिता-मथुरा साह, बहरौली
54 - अभय  गिरी पिता राजदेव गिरी सिसवां इसुआपुर
55- राकेश सिंह पिता भरत सिंह सिसवां इसुआपुर
56- मिथलेश कुमार पिता राजनाथ राय, सिसवां इसुआपुर
57 - हरिकिशोर राय पिता  मोख्तार राय चकहन, इसुआपुर
58 - बलि सिंह पिता सुरन सिंह चकहन इसुआपुर
59 - मंजू  देवी  पति नन्हकू राय डोइला इसुआपुर
 60 - मनोज सिंह पिता लालबाबू सिंह
61- मुकेश कुमार पिता श्यामसुंदर पंडित गोपालबाड़ी, मशरख

HIGHLIGHTS

  • सीवान में 5 लोगों की संदिग्ध मौत
  • बेगूसराय में शराब पीने से 1 की मौत
  • छपरा में मरनेवालों की संख्या 61 हुई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News Chhapra Crime News Bihar Hooch Tragedy bihar hooch tragedy case Bihar Hooch Tragedy news Chhapra Hooch Tragedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment