Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस के 65 नए मामले आए, मरीजों की संख्या बढ़कर 3872 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है. राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona test

बिहार में कोरोना वायरस के 65 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 3872 हुई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है. राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को राज्य में 65 नए कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID19) संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 3872 पहुंच गया है. इस वायरस से अब तक बिहार में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि राज्य में अब तक कुल 1520 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें इलाज के बाद उसके घर वापस भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 5.0 : बंद में छूट के बाद ट्रेनें शुरू होने से लोगों में दिखा काफी उत्साह

बिहार के स्वास्थ्य विभाग अनुसार, राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 14 मरीज मरीज दरभंगा में पाए गए हैं. इसके अलावा सीवान में 8, कटिहार, बांका, भागलपुर और अररिया में 5-5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. किशनगंज, नवादा और गया 4-4, समस्तीपुर में तीन व वैशाली और पटना में दो-दो मरीजों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जहानाबाद और जमुई में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार, जानिए क्या है मामला

इससे पहले रविवार को बिहार में कोविड-19 के 242 नए मरीजों की पहचान हुई. बिहार के सभी 38 जिलों को इस घातक वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. प्रवासी मजदूरों को लौटने के बाद राज्य में अधिक तेजी से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 31 मई तक पूरे प्रदेश में 75,737 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है. जिनमें से 3,807 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए.

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar Bihar Bihar Corona Virus
Advertisment
Advertisment