67वीं बिहार लोक सेवा आयोग में प्रश्न पत्र लीक होने और 9 प्रश्नों के जवाब गलत होने को लेकर काफी विवाद हुआ. प्रदेश में छात्रों ने लगातार आंदोलन चलाया और परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा लिए जाने की मांग को बुलंद किया. इसे लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया. वहीं तमाम चुनौतियों के बाद छात्रों के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और छात्रों की मांग को मान लिया गया. जिसके बाद दोबार अक्टूबर में 67वीं BPSC की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की काफी फजीहत भी हुई थी. किस तरह से राज्य के सबसे बड़े परीक्षा का पेपर लीक हो.
यह भी पढ़ें- सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज भारत वापस लौट रहे हैं लालू, जानिए कब आएंगे बिहार
12 फरवरी को पीटी परीक्षा
वहीं, 68वीं बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी की परीक्षा 12 फरवरी को होने वाली है, जिसे लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. 68वीं BPSC की परीक्षा सफलतापूर्वक हो जाए, यह प्रशासन और सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है.
पहली बार होगी निगेटिव मार्किंग
बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के तहत पीटी की परीक्षा होने जा रही है. पीटी परीक्षा में पहले की तरह 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं वन फोर्थ नेगेटिव मार्किंग पहली बार की जा रही है. इसका मतलब 4 सवालों के गलत जवाब पर आपके एक नंबर काट लिए जाएंगे. इसलिए छात्रों के लिए यही बेहतर होगा कि जिस भी सवाल के जवाब में कंफ्यूजन हो, वह उसे छोड़ दें. नहीं तो निगेटिव मार्किंग का सामना करना पड़ सकता है. बिना सोचे-समझे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दें.
850 परीक्षा केन्द्र पर होंगे एग्जाम
प्रदेशभर में 68वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर 38 जिलों में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सिर्फ राज्य की राजधानी पटना में 68 केंद्र पर परीक्षा लिया जाएगा, जिसमें करीब 40478 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि 68वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में करीब 4 लाख 34 हजार 661 आवेदन आए हैं.
9 बजे से होगी एग्जाम सेंटर में एंट्री
बता दें कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को 9 बजे से एंट्री दी जाएगी. वहीं 11 बजे के बाद सेंटर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 12 फरवरी को परीक्षा 12 बजे से 2 बजे के बीच ली जाएगी. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए होम सेंटर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उन्हें परीक्षा में 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- 12 फरवरी को पीटी परीक्षा
- पहली बार होगी निगेटिव मार्किंग
- 9 बजे से होगी एग्जाम सेंटर में एंट्री
- 850 परीक्षा केन्द्र पर होंगे एग्जाम
Source : News State Bihar Jharkhand