मुंगेर में डेंगू से पिछले बीस दिनों में सात लोगों की जान चली गई, लेकिन हैरत की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ा शून्य है. वहीं, मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद पति चंदन शर्मा की मानें तो इस वार्ड में 20 दिन के अंदर डेंगू से लगभग 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वार्ड 17 के वार्ड पार्षद पति चंदन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के आंकड़े को छिपा रही है. वहीं, निगम के द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर मुंगेर के सभी वार्डों में ना तो ब्लीचिंग और ना ही फॉगिंग की जा रही है.
मुंगेर की मेयर पर आरोप
वार्ड नंबर 1 में अमरीश चंन्द्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह ने नगर निगम की मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक डेंगू की रोकथाम के हमारे वार्ड नंबर 1 में भी फॉगिंग नहीं की गई. मुंगेर की मेयर कुमकुम देवी पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेयर अपने खास व्यक्ति का बात पर कुछ ही जगह ब्लीचिंग और फॉगिंग का छिड़काव कर रही है. साथ ही अमरीश चंन्द्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेयर चुनाव के समय प्रचार प्रसार में जो खर्च की वो अपना झोली भरने में लगी है.
प्रदेश में अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीज
वहीं, आपको बता दें कि पटना में भी डेंगू का कहर जारी है. पटना में डेंगू का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है. 24 घंटे में राजधानी में डेंगू के 207 मरीज मिले हैं. पूरे प्रदेश में 304 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. राज्य में डेंगू का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा में डेंगू के 15, गया में 13, सारण में 11 जबकि जमुई, वैशाली और मुंगेर में 9-9 नए केस सामने आए हैं. वहीं, फिलहाल अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 255 रह गई है. पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने कहा कि अब तक जिन डेंगू रोगियों की इलाज के क्रम में मौत हुई है, उनमें से अधिकतर लोग हृदय, फेफड़े, किडनी, लिवर, उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसे दूसरे रोगों से लंबे समय से पीड़ित थे
रिपोर्ट : गौरव कुमार मिश्रा
HIGHLIGHTS
- मुंगेर में डेंगू से 20 दिनों में 7 लोगों की मौत
- मुंगेर की मेयर पर आरोप
- प्रदेश में अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीज
Source : News State Bihar Jharkhand