बिहार-झारखंड में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. लखीसराय में बारात से वापसी के दौरान बस पलटने के कारण 20 लोग घायल हो गए. वहीं, 1 शख्स की मौत भी हो गई. वहीं, जमुई में दो सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. गुमला में पिकअप पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई, तो 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. सभी मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
लखीसराय में एक की मौत, 30 घायल
लखीसराय के कैंडी गांव के पास बारात से वापसी के दौरान बस पलट गई. सड़क हादसे में 1 शख्स की मौत और करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. घटना के वक्त बस में करीब 55 लोग सवार थे. घटना कैडी गांव के पास की है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें : ट्रक चालकों ने यूपी में प्रवेश के लिए निकाला अनोखा उपाय, ऐसे करते हैं बॉर्डर पार
जमुई में दो सड़क हादसे
जमुई में दो सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बता दें सिकंदरा-नवादा मेन रोड के चंद्रदीप थाने के पास बारातियों से भरी बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल है. घायलों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान नवादा जिले की वारसलीगंज थाना अंतर्गत मोतालिफ चक निवासी अजय यादव का 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि संतोष के मौसेरे भाई शिवन कुमार की शादी थी. जिसको लेकर सभी लोग एक बोलेरो पर सवार होकर मंगलवार की रात शेखपुरा जिले से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत लोहस्यानी गांव आ रहे थे. जैसे ही बोलेरो सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के चंद्रदीप थाने के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो चालक को चकमा दे दिया, जिससे वाहन की गति तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई. वहीं, बरहट में अज्ञात गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
गुमला में 3 लोगों की मौत
गुमला के जारी थाने के जरडा गांव के पास बेकाबू होकर पिकअप पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामिणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है सभी सरंगाडीह गांव में शादी में शामिल होने के लिए कटारी गांव से आए हुए थे.
HIGHLIGHTS
- लखीसराय में एक की मौत, 30 घायल
- जमुई में दो सड़क हादसे
- गुमला में 3 लोगों की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand