बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में पूर्णिया में हुई दो आपराधिक घटनाओं के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. पूर्णिया में पहला मामला एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का है तो दूसरा बस में युवती से गैंगरेप के प्रयास का है. दरअसल भवानीपुर नगर पंचायत में आरोपी ने एक 8 साल की नाबालिग को हैवानियत का शिकार बनाया. नाबालिग किसी को घटना की जानकारी ना दे दे इस डर से आरोपी ने उसे जान से मारने का प्रयास भी किया. बताया जा रहा है कि नाबालिग दर्द से चीख रही थी, तभी पड़ोसियों ने उसकी आवाज सुन ली.
पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां आरोपी मौजूद था. लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले करने ही वाले थे कि वो वहां से भाग निकला. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
8 साल की बच्ची से दरिंदगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भवानीपुर नगर पंचायत में 8 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई पीड़िता का परिजनों तक पहुंची तो वो भी थाने पहुंच गए. इस दौरान थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भीड़ जुट गई. महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिलाओं की समझाइश के बाद वो भी अपने अपने घर लौट गई. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बस में युवती से रेप की कोशिश वहीं, पुर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र इलाके में बस में युवती से गैंगरेप का प्रयास का मामला सामने आया है. दार्जिलिंग की रहने वाली युवती से कुछ दरिंदो ने गैंगरेप की कोशिश की है. जानकारी मिल रही है कि युवती ने बस से कूदकर अपनी अस्मत बचाई. इस दौरान सड़क पर गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. युवती को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों और बस की पहचान के लिए टीम गठित की है.