आज देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जिसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं, प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भी हर घर तिरंगा का ऐलान किया है. बिहार के गया जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 800 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें सभी ने हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर छात्र और आम लोग सभी ने मिलकर ये यात्रा निकाली. 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर इसे निकाला गया. छात्रों ने भारत माता के नारे लगाए और अपने देश के उन वीर शहीदों को भी याद किया जिनके कारण हम आज ये दिन मना पा रहे हैं.
800 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई
गया में 800 मीटर सबसे लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई है. यह तिरंगा यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता निशांत कुमार के द्वारा मगध मेडिकल मोड़ से विभिन्न रास्ते होते हुए आजाद पार्क पहुंचा. जहां ये एक सभा में तब्दील हो गया. इस तिरंगा यात्रा में हजारों छात्र छात्राएं व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, भारत माता की जय के नारे से पूरा इलाका गुंजयमान होता रहा.
HIGHLIGHTS
- देश आज अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है
- 800 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया
- छात्रों ने बढ़ - चढ़कर लिया हिस्सा
Source : News State Bihar Jharkhand