बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में दिनों-दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2477 हो गई है. इस घातक वायरस की चपेट में बिहार के सभी 38 जिले आ चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस (corona virus) से अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि बिहार में इस महामारी से संक्रमित 677 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मिल गई कोरोना की दवा! संक्रमितों पर सबसे ज्यादा असर कर रही Remdesivir
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार के कटिहार में रविवार को कोरोना बम फूट गया. जिले में 34 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं. रोहतास में 11, बेगूसराय में 9, मुंगेर में 6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इसके अलावा कैमूर, गोपालगंज और मधुबनी में 3-3, बांका, भागलपुर, खगड़िया, नालंदा और औरंगाबाद में 2-2 तथा अरवल, जहानाबाद, नवादा और कटिहार 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
यह भी पढ़ें: Alert: कोविड-19 के प्रभाव से फिलहाल मुक्ति नहीं, आने वाला दशक निराशा और कर्ज का
बिहार में अब तक कोविड -19 से संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज 196 पटना में मिले हैं. इसके अलावा अब तक रोहतास में 151, मुंगेर में 145, बेगूसराय में 141, मधुबनी में 136, कटिहार में 121, खगड़िया में 118, बक्सर में 110, जहानाबाद में 109, गोपालगंज में 93, नालंदा में 83, बांका में 75, भागलपुर में 72, पूर्वी चंपारण में 64, नवादा में 61, समस्तीपुर में 58, सीवान में 57, औरंगाबाद में 50, कैमूर में और शेखपुरा में 48-48, सुपौल में 47, वैशाली में 46, भोजपुर में 44, माधेपुरा में 41, गया में 40, दरभंगा में 39, पुर्णिया में 38, मुजफ्फरपुर में 35, पश्चिमी चंपारण में 34, सारण में 29, जमुई और सीतामढ़ी में 28-28, लखीसराय में 25, अरवल और सहरसा में 22-22, किशनगंज में 14, श्योपुर में 5 और अररिया में 4 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
यह वीडियो देखें: