Advertisment

बिहार में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में झुलसकर 9 बच्चों की मौत

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक घर में आग लग जाने की घटना से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दुर्गापुर: ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लॉस्ट के बाद लगी आग

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

बिहार के भागलपुर और अररिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटना में नौ मासूम बच्चों की जान चली गई. भागलपुर में आग लगने की घटना में जहां तीन बच्चों की मौत हुई है, वहीं अररिया जिले में छह और बच्चों की आग की चपेट में आने से जान चली गई. भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक घर में आग लग जाने की घटना से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था. कहलगांव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता संतोष कुमार ने मंगलवार को बताया कि, सोमवार की रात अठनियां गांव निवासी लालमुनी मंडल अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे, कि अचानक घर में आग लग गई.

हालांकि आग लगने के बाद आसपास के लोग काफी मशक्कत की जिसके बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में घर में सोए प्रिया कुमारी, आषीश कुमार और नैना कुमारी की झुलसकर मौत हो गई जबकि लालमुनी मंडल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इधर, अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक झोंपड़ीनुमा घर में खेल रहे छह बच्चों की आग से झुलसने से मौत हो गई.

यहां पर आग में झुलस कर हुई मौत में मृतकों की उम्र 2 से 5 साल बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कवैया गांव में मंगलवार को करीब 12 बजे दिन में गांव के छह बच्चे झोंपड़ीनुमा घर में खेल रहे थे और आग जलाकर गेहूं की बाली सेंक कर खा रहे थे. यहीं पर मवेशियों का सूखा चारा रखा हुआ था. इसी दौरान आग की एक चिंगारी से सूखे चारे में आग लग गई और सभी मासूम बच्चे इसी आग में घिर गए.

इसके पहले कि बच्चे कुछ समझ पाते तब तक इन्हें आग ने अपनी चपेट में ले लिया और इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस क्रम में बच्चों की चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक और पलासी के थाना प्रभारी एजाज हफीज ने बताया कि मृतकों की पहचान अफसर (5), गुलनाज (2), दिलाबर (4), बरकस (3), अली हसन (4) और खुशनेहा (3) के रूप में हुई है.

HIGHLIGHTS

  • एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत
  • आग लगने से कुल 9 बच्चों की मौत
  • बिहार में अलग-अलग जगहों पर लगी आग
एमक्यू9 रीपर ड्रोन Fire in Bihar Bihar Fire Araria Fire 9 Children died from Fire बिहार में आग अररिया में लगी आग आग में झुलसने से बच्चों की मौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment