समस्तीपुर ग्रामीण बैंक में 9 लाख रुपये की लूट, 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
समस्तीपुर के ग्रामीण बैंक में 9 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है.
समस्तीपुर के ग्रामीण बैंक में 9 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है. बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई है. पुलिस बैंक के अपराधियों से भी मामले की जानकारी ले रही है.
बैंक मैनेजर और कैशियर पर तानी पिस्टल
दिनदहाड़े बैंक में हुई लूट की वारदात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में बदमाशों को हौसले किस कदर बुलंद हैं. मिली जानकारी के अनुसार 4 बदमाश बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे. इस दौरान बदमाशों के पास हथियार भी थे. बैंक के अंदर घुसकर बदमाशों ने बैंक मैनेजर और कैशियर पर हथियार तान दिए और उन्हें बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पिस्टल के बल पर अपराधी लगभग 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
बैंक में लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दलसिंहसराय डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घटना के संबंध में बैंक कर्मियों ने बताया कि लूट की रकम का सही आकलन रोकड़ मिलान के बाद ही संभव हो सकेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि लगभग 9 से 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है.
HIGHLIGHTS
समस्तीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख रुपये की लूट
चार बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस