प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इस 9 साल के कार्यकाल को लेकर कई तरह के राजनीतिक आरोप भी हैं. इसके साथ ही बहुत सारी उपलब्धियां भी हैं, मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है उज्जवला योजना जिसको लेकर दावा किया जाता है कि इस योजना की वजह से बीपीएल परिवारों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचा, लेकिन इस योजना पर कई सारे आरोप भी लगते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी इन 9 साल को उपलब्धियों के तौर पर देख रही है, तो विपक्ष इसे सिरे से नकार रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, उज्जवला योजना. जिसके तहत बीपीएल परिवारों तक एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया गया, लेकिन सरकार की इस योजना पर कई सारे आरोप भी लगे.
यह भी पढ़ें- BJP के पूर्व सांसद जनक को नहीं पसंद अलीनगर नाम, बोले-...लगाइये जय श्रीराम का नारा
मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर विपक्ष ने खड़े किए गए सवाल
उज्जवला योजना को लेकर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय का कहना है कि यह योजना तो अच्छी थी, लेकिन यह सफल तब होती जब गरीब परिवारों को सस्ते दर पर सिलेंडर मुहैया कराया जाता. आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है. लिहाजा उज्जवला योजना के तहत गरीब घरों में एलपीजी सिलेंडर शोपीस बन के रह गए हैं. वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का भी मानना है कि इस योजना को लेकर मोदी सरकार ने काफी प्रचार प्रसार किया, लेकिन बढ़ी गैस की कीमतों की वजह से उज्जवला योजना ने दम तोड़ दिया. ज्यादातर लोगों को उज्जवला योजना का तो लाभ मिला है, लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जहां पर अफसरशाही की वजह से इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला.
विपक्ष ने उज्जवला योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा
आपने देखा कि जिन लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है, वह इसकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई एलपीजी की कीमतों की वजह से इस योजना पर सवाल भी उठा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का तो कहना है कि मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, सारी फ्लॉप हो चुकी हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि सरकार अपनी नीतियों पर स्पष्ट नहीं है, नोटबंदी करती है फिर वापस ले लेती है. जीएसटी में कई बार संशोधन करती है, दो करोड़ नौकरियों का वादा भूल जाती है और पीएम मोदी के आवास योजना पर भी कई सारे सवाल हैं.
विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
विपक्ष के सभी आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता मनीष पांडे ने कहा कि 9 साल में मोदी सरकार ने जो काम कर दिया है, कांग्रेस ने 55 साल में भी नहीं किया. मनीष का तो दावा है कि बीजेपी सरकार ने समाज के सभी तबकों का विकास किया है विपक्ष को सिर्फ कमियां गिनाने की आदत है. नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं और इन 9 सालों में मोदी सरकार ने कई डेवलपमेंट स्कीम्स को लागू किया, जिन पर सवाल भी उठे. साथ ही राजनीतिक तौर पर खूब विरोध भी हुआ अब देखने वाली बात है कि मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि का 10वें साल यानी 2024 में कितना फायदा मिलता है.
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार को 9 साल
- विपक्ष ने कई मुद्दों पर उठाया सवाल
- बीजेपी ने किया विपक्ष पर पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand