बिहार: 98 साल में एमए पास कर बुजुर्ग ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराया

बिहार में पटना जिले के निवासी 98 वर्षीय राज कुमार वैश्य ने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से एमए (अर्थशास्त्र) की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार: 98 साल में एमए पास कर बुजुर्ग ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराया

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

बिहार में पटना जिले के निवासी 98 वर्षीय राज कुमार वैश्य ने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से एमए (अर्थशास्त्र) की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की है। वैश्य ने 1938 में स्नातक की परीक्षा पास की थी।

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया, 'आखिरकार, मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है। अब मैं परास्नातक हूं। मैंने इस उम्र में यह साबित करने का निर्णय लिया था। कोई भी अपना सपना पूरा कर सकता है और कुछ भी हासिल कर सकता है। मैं एक उदाहरण बन गया हूं।'

वैश्य ने कहा कि वह युवाओं को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कभी उदास और तनाव में न रहें। मौका हर वक्त रहता है, केवल खुद पर विश्वास होना चाहिए।'

उन्होंने माना कि इस उम्र में विद्यार्थी की दिनचर्या का निर्वहन आसान नहीं था। उन्होंने कहा, 'सुबह जल्दी उठ कर परीक्षा की तैयारी करना मेरे लिए काफी मुश्किल था।'

और पढ़ें: राहुल ने पूछा, विकास को क्या हो गया? लोग बोले- पागल हो गया है

एनओयू के अधिकारियों ने बताया, 'वैश्य परास्नातक परीक्षा के प्रथम वर्ष 2016 और अंतिम वर्ष 2017 के दौरान अपने परपोते- परपोतियों की उम्र से भी कम के बच्चों के साथ बैठकर निर्धारित तीन घंटे की परीक्षा देते थे। वह अंग्रेजी में लिखते थे और सभी परीक्षाओं में करीब दो दर्जन से ज्यादा शीट का प्रयोग करते थे।'

वैश्य को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी परास्नातक के लिए आवेदन करने वाले सबसे उम्र दराज शख्स के रूप में मान्यता दी है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अप्रैल को जन्मे वैश्य ने आगरा विश्वविद्यालय से 1938 में स्नातक की परीक्षा पास की थी और 1940 में कानून की डिग्री हासिल की थी।

उन्होंने कहा, 'पारिवारिक जिम्मदारी के चलते वह परास्नातक पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।'

वह अपनी पत्नी के साथ पहले बरेली में रहते थे, लेकिन बाद में वह पटना रहने चले गए, क्योंकि उनकी देखभाल के लिए वहां कोई नहीं था।

और पढ़ें: मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर मोदी की बधाई, जानें कैसे हैं दोनों के रिश्ते

HIGHLIGHTS

  • आगरा विश्वविद्यालय से 1938 में ही स्नातक की परीक्षा पास की थी
  • पारिवारिक जिम्मदारी के चलते वह परास्नातक पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे

Source : IANS

Bihar education Patna Nalanda Open University 98 years man clears ma raj kumar vaishya limka book of world records
Advertisment
Advertisment
Advertisment