दहेज प्रथा के कारण ना जाने कितनी बेटियां हर दिन अपनी जान गवा देती है. सरकार इस प्रथा को खत्म करने के लिए हर संभव प्रसास कर रही है. जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कई योजनाओं की भी शुरुआत की गई है, लेकिन फिर भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज से है जहां केवल एक बाइक के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
बहू की गला दबाकर हत्या
दरअसल, गोपालगंज में दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा एबादुल्लाह गांव की है. मृतक महिला का नाम शबनम खातून है. जो अफजल अली की 27 वर्षीय पत्नी थी. सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव निवासी असगर अली की बेटी शबनम की शादी दो साल पूर्व अफजल अली से हुई थी.
दहेज में बाइक और मांग रहे थे दो लाख रुपये
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद उसे एक बच्ची हुई थी. जिसके बाद से ही दहेज में बाइक और दो लाख नगद की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला के परिजनों का आरोप है की सास, ससुर और दोनों ननद ने एक साथ मिलकर शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी है. हालांकि महिला का पति विदेश में रहकर काम करता है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
रिपोर्ट - धनंजय कुमार
HIGHLIGHTS
- विवाहिता की गला दबाकर कर दी हत्या
- महिला का पति विदेश में रहकर करता है काम
- दहेज में बाइक और मांग रहे थे दो लाख रुपये
Source : News State Bihar Jharkhand