मांझी के एक ट्वीट से मचा बवाल, क्या इस बार बदलेगी बिहार की सियासत!

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच चर्चा है कि इस साल राज्य में नये समीकरण भी बनेंगे. दरअसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Jitan Ram Manjhi Politics

तेजस्वी यादव ने नीतीश से मुलाकात की( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच चर्चा है कि इस साल राज्य में नये समीकरण भी बनेंगे. दरअसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं बिहार में इस चुनाव के लिए दोनों गठबंधनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं नए साल में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन की चर्चा चल रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, ''बिहार में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है.'' अब उनके इस बयान से बिहार की सियासत और गरमा गई है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले RJD को झटका, ये बड़े नेता हुए BJP में शामिल

"नीतीश से फिर गठबंधन में कोई आपत्ति नहीं"

दरअसल, मांझी गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने कहा कि, ''पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होते हैं. वे नींव की ईंट की तरह हैं. समय बहुत कम रह गया है. एक-एक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों पर जुट जाना है.'' इसके बाद मांझी ने अपने ऑफिसियल ट्ववीट अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, ''दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. अब जो भी हो राज्यहित में होगा. जय बिहार…''

लालू प्रसाद यादव का दावा

वहीं आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार के साथ अपने रिश्ते को लेकर जवाब दिया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, ''नीतीश कुमार के साथ सबकुछ ठीक चल रहा है.'' हालांकि, उनके चेहरे पर कुछ नाराजगी दिख रही थी. ऐसा लग रहा था कि वह मीडिया के सवालों से खुश नहीं थे. इस दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, ''गठबंधन में सीट शेयरिंग इतनी जल्दी नहीं होती है. अभी बातचीत चल रही है. सबकुछ जल्द फाइनल हो जाएगा.''

वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार के बीच एक बार फिर से उथल-पुथल तेज हो गई है. शुक्रवार की सुबह करीब 11.15 बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि, ''इस दौरान नीतीश की नाराजगी और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है.'' 

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी के एक ट्वीट से मचा बवाल
  • मांझी ने दिया बड़ा संकेत, विधायकों को दिया ये निर्देश
  • क्या इस बार बदलेगी बिहार की सियासत!

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Lok Sabha Elections 2024 CM Nitish Kumar Patna News INDIA Alliance meeting Latest News of Bihar Politics bihar politics news Tejashwi yadav Bihar Hindi News Jitan Ram Manjhi RJD Supremo Lalu Prasad Yadav former cm jitan ram manjhi Bihar Bihar B
Advertisment
Advertisment
Advertisment