हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किन्नर चोला गांव की है. जहां बीती रात एक बारात आई हुई थी, डीजे पर लोग नाच रहे थे. तभी हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से गांव के ही 25 वर्षीय बाबूलाल राम नामक युवक की मौत हो गई
शादी हो या फिर बर्थडे पार्टी चाहे कोई भी कार्यक्रम हो हर्ष फायरिंग के बिना ऐसा लगता है कि पूरा ही नहीं हो सकता है. बारात के दौरान हर्ष फायरिंग करना अब काफी आम हो चुका है. जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई है. ताजा मामला कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किन्नर चोला गांव की है. जहां बीती रात एक बारात आई हुई थी, डीजे पर लोग नाच रहे थे. तभी हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से गांव के ही 25 वर्षीय बाबूलाल राम नामक युवक की मौत हो गई.
2 लोगों को किया गया गिरफ्तार
युवक के मौत के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस और भभुआ डीएसपी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों के ऊपर जान बूझकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया. जिसके बाद मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी राइफल जब्त किया गया है. वहीं, बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
मामले में मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की कटनी के बाद मेरा भाई लौट रहा था और उधर से बारात गुजर रही थी. तभी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई को गोली मार दी गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भगवानपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि देर रात बारात आई हुई थी. जहां गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट - रंजन कुमार त्रिगुण
HIGHLIGHTS
बारात के दौरान गोली लगने से युवक की हो गई मौत
परिवार वालों ने चार लोगों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार