बिहार के आरा में पिछले 14 मई को कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार में दिनदहाड़े मुखिया पति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड मामले में गुरुवार को भोजपुर पुलिस ने अहम खुलासा किया है. जहां पुलिस ने ना सिर्फ इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया है, बल्कि घटना के महज 48 घंटे बाद इस कांड को अंजाम देने में शामिल शार्प शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 4 खोखा और 1 बाइक के साथ एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की मानें तो मुखिया पति की हत्या पूर्व के चुनावी रंजिश में की गई है और इसके लिए शूटरों को हायर कर उन्हें मोटी रकम देने की बात भी कही गई थी.
यह भी पढ़ें- बहन की शादी का सामान लेकर लौट रहा था इकलौता भाई, डोली उठने से पहले उठी अर्थी
दिनदहाड़े मुखिया पति की हुई थी हत्या
जिसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. प्रेसवार्ता के दौरान भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की हत्या पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर की गई है. जहां शार्प शूटरों की मदद से मुखिया पति की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों को शिनाख्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जहां पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का घटनास्थल पर गिरे गमछे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का शिनाख्त किया और हत्याकांड को अंजाम देने वाले शार्प शूटर राकेश कुमार उर्फ रॉकी को नगर थाना क्षेत्र के गांगी पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. जहां उसने पुलिस के सामने घटना में शामिल होने का स्वीकारोक्ति बयान भी दिया और बताया कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले रेकी की थी.
हत्याकांड की रची गई थी साजिश
जिसके बाद मुखिया पति की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई और हथियार को अपने एक साथी पवन कुमार को दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश राकेश उर्फ रॉकी के निशानदेही पर बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह के टोला गांव में छापेमारी कर पवन को गिरफ्तार किया. जिसके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. वहीं, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से जब मीडिया कर्मियों ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सुपारी देने वाले का नाम पूछा तो एसपी ने बताया कि फिलहाल या अनुसंधान का विषय है, लेकिन पकड़े गए अपराधी ने बताया है कि एक शूटर को हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपए तय किए गए थे. जिसमें कुछ एडवांस के तौर पर गिरफ्तार राकेश उर्फ रॉकी को मिला था और उसने पैसे खर्च भी कर दिए.
जांच में जुटी हुई है पुलिस
हालांकि हत्या की सुपारी कितने में तय हुई थी और कितना रुपया अपराधियों को दिया गया था. यह फिलहाल जब सभी अपराधी पकड़े जाएंगे, तभी पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- दिनदहाड़े मुखिया पति की हुई थी हत्या
- पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- हत्याकांड की रची गई थी साजिश
Source : News State Bihar Jharkhand