Aarushi Murder Case: डॉक्टरों से भरा पूरा परिवार, खुद भी कर रही थी MBBS की पढ़ाई, एक झगड़े में bf ने ले ली जान

Aarushi Murder Case: बिहार की रहने वाली आरुषि की मुंबई में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आरुषि मुजफ्फरपुर के मशहूर डॉक्टर परिवार से संबंध रखती थी. हत्या के आरोप में आरुषि के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
आरुषि मर्डर केस
Advertisment

Aarushi Murder Case: बिहार की बेटी आरुषि की मुंबई शहर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. हत्या के आरोप में उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरुषि बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी और उसका पूरा परिवार डॉक्टरों से भरा हुआ है. आरुषि के दादा, पिता-मां, चाचा-चाची सभी शहर के मशहूर डॉक्टर हैं. आरुषि भी महाराष्ट्र के सतारा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार को आरुषि की हत्या ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. जब उन्हें सूचना मिली कि आरुषि की लाश मिली है.

मुजफ्फरपुर के नामी डॉक्टर परिवार से थी आरुषि

मिली जानकारी के अनुसार आरुषि चार मंजिले मकान की छत से गिर गई थी और उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड ने ही धक्का दिया था. आरुषि के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के रहने वाले ध्रुव नाम के लड़के से आरुषि की दो-तीन सालों से दोस्ती थी. दोनों रिलेशनशिप में थे. वहीं, इस बीच दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे.

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: CBI ने दायर की पहली चार्जशीट, जानें कौन-कौन हैं शामिल

ब्वॉयफ्रेंड ने शक में ले ली आरुषि की जान

गुरुवार को भी ध्रुव ने आरुषि को अपने फ्लैट पर बुलाया था, जहां दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई. इतना ही नहीं झगड़ा आपसी मारपीट तक पहुंच गई. ध्रुव को शक था कि आरुषि का किसी अन्य लड़के के साथ अफेयर चल रहा है. इसी शक की वजह से दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि ध्रुव ने आरुषि को चौथी मंजिल से फेंक दिया. 

आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

घटना पर आरुषि की मां का कहना है कि उन्हें फिलहाल घटना की जानकारी मिली है और ध्रुव आरुषि का दोस्त था, लेकिन वह आरुषि से जलता था क्योंकि वह पढ़ने में उससे काफी अच्छी थी. शुक्रवार को आरुषि का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ध्रुव को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ कर रही है. जिसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा.

Bihar News maharashtra Mumbai Police Aarushi murder case mumbai Aarushi Murder Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment