मधुबनी के हरलाखी प्रखंड में फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. ग्रामीण इलाकों में सरकारी अस्पताल से चंद कमदों की दूरी पर अवैध तरीके से नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है और सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन फर्जी नर्सिंग होम उस पर पानी फेरने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ना सिर्फ मरीजों का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है बल्कि लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है.
6 से ज्यादा नर्सिंग होम पर छापा
मधुबनी के ग्रामीण इलाकों में मौजूद सरकारी अस्पताल के सामने ही धड़ल्ले से फर्जी नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था. जैसे ही इसकी खबर जिले के सिविल सर्जन को लगी उन्होंने फर्जी नर्सिंग होम पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित कर दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरलाखी प्रखंड में 6 फर्जी नर्सिंग होम और दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा मारा जहां जांच में पता चला कि यहां पूरी तरह से नियमों की अनदेखी कर लोगों का इलाज किया जा रहा है.
नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
जैसे ही जांच टीम नर्सिंग होम के अंदर गई वैसे ही व्यवस्थाओं की पूरी पोल खुल गई. फर्जी नर्सिंग होम में बड़े-बड़े डॉक्टर के नाम देखने को मिले. जबकि रजिष्ट्रेशन एक डॉक्टर के प्रेक्टिस करने का था. मरीजों ने बताया की मोटी रकम लेकर उनका इलाज किया जाता है. नर्सिंग होम मरीजों से खचाखच भरा हुआ था. डॉक्टर और संचालक अस्पताल से फरार थे. भगवान भरोसे इलाज चल रहा था.
भगवान भरोसे मरीजों का इलाज
जांच टीम ने नर्सिंग होम के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसे जल्द ही सिविल सर्जन को सौंप देंगे. जिसके बाद नियमों के तहत कार्रवाई होगी, लेकिन बिहार में इस तरह के नर्सिंग होम का संचालन कोई नई बात नहीं है. इस तरह के कई ऐसे नर्सिंग होम हैं जो ना सिर्फ नियमों की अनदेखी करते हैं बल्कि लोगों की जान से भी खिलवाड़ करते हैं ऐसे में इस तरह के नर्सिंग होम पर नकेल कसने की जरूरत है जो इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से मजाक करते हैं.
HIGHLIGHTS
- फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ एक्शन
- 6 से ज्यादा नर्सिंग होम पर छापा
- नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
- भगवान भरोसे मरीजों का इलाज
Source : News State Bihar Jharkhand