Advertisment

गालीबाज IAS केके पाठक पर नहीं, वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई, जांच में जुटी पुलिस

अब कार्रवाई केके पाठक पर नहीं बल्कि उस पर होगी जिसने ये वीडियो वायरल किया है. अधिकारी उसकी तलाश में जुट चुके हैं. बिहार पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि ये वीडियो किसने बनाया और कैसे इन सभी बातों की जांच की जाएगी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
kk

KK Pathak( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वो गाली देते हुए सुनाई दे रह थे साथ ही बिहार राज्य की बुराई भी कर रहे थे जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई लेकिन अब इस मामले में एक नई बात निकलकर सामने आ रही है. जहां अब कार्रवाई  केके पाठक पर नहीं बल्कि उस पर होगी जिसने ये वीडियो वायरल किया है. अधिकारी उसकी तलाश में जुट चुके हैं. बिहार पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि ये वीडियो किसने बनाया और कैसे इन सभी बातों की जांच की जाएगी. 

वीडियो लीक करने वाले पर होगी कार्रवाई 

आर्थिक अपराध इकाई इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब ईओयू ये पता लगाएगी कि केके पाठक का गाली देने वाला वीडियो किसने बनाया और फिर लीक क्यों और कैसे कर दिया. इन सब के पीछे उसका मकसद क्या था और इस जांच को लेकर कहा जा रहा है कि ये जांच इसलिए हो रही है ताकि कोई दूसरा ऐसा करने की हिम्मत ना करें . 

बिपार्ड ने दर्ज कराई शिकायत 

आपको बात दें कि ईओयू ने ये जांच बिहार लोक सेवा एवं ग्रामीण विकास संस्थान की शिकायत पर शुरू की है. जिसके प्रमुख खुद केके पाठक हैं जो अधिकारियों को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि गालीगलौज का जो वीडियो लीक हुआ था वह बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की बैठक की थी और केके पाठक इस विभाग के भी अपर मुख्य सचिव हैं, लेकिन मद्य निषेध विभाग की बैठक का वीडियो लीक होने की शिकायत बिपार्ड ने दर्ज कराई है. जिसकी जांच बिहार सरकार की ईओयू कर रही है. 

यह भी पढ़ें : रोहिणी आचार्य ने Twitter पर संभाला RJD के लिए मोर्चा, BJP को बताई दंगाई पार्टी!  

वीडियो बनाने वाले ने कानून का किया है उल्लंघन

बिपार्ड की ओर से जो शिकायत दर्ज कराइ गई उसमें ये कहा गया है कि किसी भी वरीय अधिकारी की बैठक की चोरी छिपे रिकॉर्डिंग करना ऑफिशियल सीक्रेक्ट एक्ट का उल्लंघन है. ऐसे में वीडियो बनाने और लीक करने वाले की पहचान कर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके बाद ईओयू ने आनन फानन में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है और अब इस बात कि जांच की जा रही है कि वीडियो किसने बनाया था. 

HIGHLIGHTS

  • केके पाठक पर नहीं वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई
  • ईओयू पूरे मामले की कर रही है जांच 
  • बिपार्ड ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत
  • बिपार्ड ने कहा ऑफिशियल सीक्रेक्ट एक्ट का हुआ है उल्लंघन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral Video Bihar crime IAS KK pathak bihar police EOU Bipard
Advertisment
Advertisment