राज्य में सरकारी जमीन पर कब्जा करना आम बात है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी लोग नहीं मानते हैं, लेकिन अब प्रशासन सख्त होते हुए नजर आ रही है. सरकारी ने अब ये फैसला लिया है कि जिस भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है. उसे जल्द से जल्द खाली करवा दिया जाए. इसके साथ ही कब्जा करने वाले से जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं तो अगर आपने भी किसी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है तो सावधान हो जाए वरना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
विरोध करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि सरकारी जमीन पर स्थाई अतिक्रमण करने पर अब 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं, अस्थाई अतिक्रमण करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने अधिकारियों को ये निर्देश दिया है. अतिक्रमण को हटाने आए कर्मियों का विरोध करना भी अब लोगों को भारी पड़ेगा. जो लोग भी अब इसको लेकर विरोध या हंगामा करेंगे तो उनपर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
सभी सरकारी जमीन को मुक्त कराने का दिया आदेश
दरअसल, बताया जा रहा है कि भवन निर्माण विभाग को हाल के ही दिनों में ये जानकारी मिली है कि पटना के कई इलाकों में सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है और ये लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये ही कि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर उस पर घर बना लिया है और उसे किराये पर भी लगा दिया है. जिसके बाद अब प्रशासन सख्त हो गई है और ये फैसला लिया है कि पटना को चार अलग-अलग भागों में बांटकर सभी सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए.
HIGHLIGHTS
- अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त होते हुए आ रही है नजर
- कब्जा करने वाले से जुर्माना भी वसूला जाएगा
- जिस भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया उसे खाली करवाया जाए
Source : News State Bihar Jharkhand