Bihar Politics: सीएम नीतीश के ऐलान के बाद शिक्षक संघ में नाराजगी, सियासी बयानबाजी भी जारी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को लेकर गांधी मैदान से एक ऐलान किया. उन्होंने कहा था कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत काम किया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को लेकर गांधी मैदान से एक ऐलान किया. उन्होंने कहा था कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत काम किया है. गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम नीतीश के इस बयान के बाद शिक्षक संघ में नाराजगी देखने को मिल रही है. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय भी मांगा है. वहीं, इसको लेकर अब सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

JDU ने कहा-शिक्षकों को रखना चाहिए भरोसा 

JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों के प्रति संवेदनशील रहे हैं. इस बात की पुष्टि होती है कि नियमों को रोक कर देश के अंदर पंचायत और नगर निकाय नियमावली बनाई. उम्र सीमा को रोक कर शिक्षकों की भर्ती की. हमको इस बात का गौरव है. माननीय नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों की जब बहाली की तो देश के स्तर पर 60 वर्ष तक उनका सेवा काल हुआ. जिस तरीके से हम लोगों ने सेवा शर्तों में सुधार किया है देश के दूसरे राज्यों की तुलना भी से कर लेनी चाहिए. उन्होंने शिक्षक संघ से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री इस बारे में जानते हैं, जुमलेबाज नहीं है, अगर कहा है तो करेंगे. शिक्षकों को भरोसा जरूर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Bihar News: पिता के बदले पुलिस की वर्दी पहन थाने में जाता है बेटा, घर पर रह पिता करता है ये काम

बीजेपी ने शिक्षक संघ को बताया चापलूस

वहीं, इस मामले पर बीजेपी ने शिक्षक संघ पर निशाना साधा है. एमएलसी नवल किशोर कुमार ने कहा कि शिक्षक संघ लगातार चापलूसी कर रहा है. जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश पर शिक्षकों को ठगने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चुनावी लॉलीपॉप देने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं और चुनाव के समय घोषणा की जाएगी मुख्यमंत्री के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है. 

RJD ने कहा-शिक्षकों के हित में हो रहे काम

वहीं, इस मामले पर RJD प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि  महागठबंधन की सरकार संकल्पित है और लगातार शिक्षकों के हित में कार्य किए जाने को लेकर चर्चा भी होती रही है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण का कैसे निर्माण हो उसको लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले भी चर्चा कर चुके हैं. सरकार समायोजित करके वेतन वृद्धि का लाभ भी उन्हें प्राप्त हुआ. पहले से 10 गुना उनका वेतन हो चुका है तो सरकार उनके लिए गंभीर है. सरकार की गंभीरता को शिक्षक संघ समझेंगे और जो कमेटी बनी है उस कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश के ऐलान के बाद शिक्षक संघ में नाराजगी
  • JDU ने कहा-शिक्षकों को रखना चाहिए भरोसा 
  • बीजेपी ने शिक्षक संघ को बताया चापलूस
  • RJD ने कहा-शिक्षकों के हित में हो रहे काम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar Bihar teachers union
Advertisment
Advertisment
Advertisment