साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को बिहार में दबादला एक्सप्रेस बहुत ही तेजी के साथ चली. पहले तो 46 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया और अब कई IAS अफसरों का तबादला भी शासन ने कर दिया है. तबादले के क्रम में राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है. गृह विभाग द्वारा जारी गई अधिसूचना के मुताबिक, लखीसराय के जिला पदाधिकारी के पद पर रहे संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है, उनको सरकार ने प्रोन्नत्ति दी है. इसके अलावा BPSC में सचिव के पद पर रहे अफसर अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. वहीं, असंगबा चुबा आओ को सेंट्रल ड्यूटी के लिए रिलीव कर दिया है. फिलहाल वह शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे. उनके पास जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था.
सरकार द्वारा जिन IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें से कई अफसरों को दूसरे विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1989 बैच के IAS अफसर विवेक कुमार सिंह को राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वो मौजूदा समय में विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं. विवेक कुमार सिंह के अलावा 1989 बैच के IAS अफसर वंदना किनी को राजस्व परिषद से हटा दिया गया है और उन्हें मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद, पटना के का चार्ज दिया गया है.
इन IAS अधिकारियों का भी हुआ तबादला
- 1997 बैच के IAS अफसर संजीव हंस को प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग के अलावा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पद का भी अतिरक्त प्रभार मिला है.
- 2000 बैच के IAS अफसर जीतेंद्र श्रीवास्तव को सचिव गृह विभाग बनाया गया है.
- 2004 बैच के IAS अफसर अभय कुमार सिंह को सचिव पर्यटन विभाग के अलावा प्रबंध निदेशक कंप्लीट का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
- 2007 बैच के IAS अफसर गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोमोट करके पोस्टिंग दी गई है.
- 2007 बैच के IAS अफसर जय सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है.
- 2007 बैच के IAS अफसर बैद्यनाथ यादव को सरकार ने सचिव स्तर में प्रोन्नति दी है और शिक्षा विभाग का सचिव बनाया है. साथ ही उन्हें शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक के अलावा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है.
- 2006 बैच के IAS अफसर नंद किशोर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाए गए हैं. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार.
- 2007 बैच के ही IAS अफसर मनोज कुमार को प्रोन्नति दी गई है और पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया है. इसके अलावा उन्हें कोसी और सहरसा प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिर्कत प्रभार दिया गया है.
- 2007 बैच के IAS अफसर संजय कुमार सिंह को भी प्रोन्नति मिली है और स्वास्थ्य विभाग का उन्हें सचिव बनाया गया है. उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का भी प्रभार दिया गया है.
- 2007 बैच के IAS अफसर विनोद सिंह गुंजियाल बने लघु जल संसाधन विभाग के सचिव.
- 2007 बैच के IAS अफसर मो. सोहैल को बनाया गया सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव.
HIGHLIGHTS
- साल के आखिरी दिन कई आईएएस अफसरों का तबादला
- कई जिलों की जिलाधिकारी भी बदले गए
Source : News State Bihar Jharkhand