बिहार में आखिरी चरण के मतदान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. कोई भी पार्टी एक-दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रही. एक तरह जहां इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव, लालू यादव व तमाम नेता लगातार भाजपा और पीएम मोदी पर जुबानी हमला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए नेता भी बार-बार बिहार के लोगों को जंगलराज की याद दिला रहे हैं. पीएम मोदी बिहार में अब तक लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से 9 बार दौरा कर चुके हैं. इस बीच एक बार फिर फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में सब साफ हो जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव किसी मस्जिद में पड़े मिलेंगे. एनडीए 400 पार हो चुका है.
4 जून के बाद मस्जिद में तेजस्वी और लालू पड़े रहेंगे- गिरिराज सिंह
आपको बता दें कि बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में लालू परिवार पर कार्रवाई की बात बोली थी. जिस पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से कई सवाल भी किए और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. तेजस्वी ने कहा था कि वो डरने वाले नहीं है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव डरे और थके हुए हैं. इसलिए ऐसी बातों को लोगों के बीच रख रहे हैं. लालू यादव का पूरा कुनबा सिर्फ मुसलमान-मुसलमान चिल्लाते रहता है, लेकिन मुसलमान-मुसलमान चिल्लाने से खाता नहीं खुलने वाला है.
'राहुल गांधी के बिहार आने से कुछ नहीं होगा'
वहीं, फायर ब्रांड नेता ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने सुर में चलते हैं और उनको जो पर्चा बनाकर दिया जाता है, वहीं बोलते हैं. साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि 'मुस मुड़हएन लोढ़ा होईएन'. अब आने से क्या हो जाएगा? 1 जून को देश के साथ ही बिहार में भी आखिरी चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने आखिरी मतदान को लेकर कोई कमी नहीं रखना चाहती.
HIGHLIGHTS
- गिरिराज सिंह के बयान पर गरमाई सियासत
- कहा- 4 जून के बाद तेजस्वी और लालू मस्जिद में पड़े रहेंगे
- लालू यादव का पूरा कुनबा सिर्फ मुसलमान-मुसलमान चिल्लाते रहता है
Source : News State Bihar Jharkhand