बिहार के मंत्री व सीएम नीतीश कुमार के करीबी विजय चौधरी ने फिर एक बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे पर मीडिया से बात की. मंगलवार की सुबह-सुबह मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच विजय चौधरी जदयू कार्यालय पहुंचे और उन्होंने साफ किया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. इसकी जानकारी ना उन्हें दी गई है और ना ही जदयू कार्यालय में इससे जुड़ी कोई जानकारी मिली है. वहीं, बुधवार को एक बार फिर नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद विजय चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ललन सिंह ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है और इस्तीफे की खबर महज एक अफवाह है.
ललन सिंह के इस्तीफे पर विजय चौधरी का बयान
विजय चौधरी ने कहा कि हम लोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर उड़ाई जा रही है जो कि अफवाह है. हमने कल भी यह बात कही थी और आज भी यह बात कह रहे हैं. इस बात को इतना तरजीह क्यों दिया जा रहा है, यह समझ में नहीं आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी घटना के बारे में पूछा जाएगा तो हम जवाब देंगे, लेकिन किसी के बयान पर बयान नहीं देंगे. अगर कुछ जानना है तो पूछिए, लेकिन किसी नेता ने क्या बयान दिया है या क्या कहा, इस पर जवाब देने की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.
सुशील मोदी पर किया पलटवार
वहीं, सुशील मोदी के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को उनकी पार्टी में कोई नहीं पूछ रहा, ना ही किसी बैठक में बुलाया जा रहा है. इसलिए वह इधर-उधर भटक रहे हैं और बयान दे रहे हैं. इसके साथ ही जदयू-राजद गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई कन्फ्युजन नहीं है, ये बाहरी लोग क्रिएट कर रहे हैं. वहीं, कोई कितनी भी कोशिश कर ले, महागठबंधन अटूट है.
बता दें कि ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि ललन सिंह का जाना तय है. यह बात जदयू में जो उनके सूत्र हैं, उन्होंने बताया है.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद विजय चौधरी का बयान
- ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को बताया अफवाह
- सुशील मोदी पर किया पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand