विपक्षी एकता को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सिविल लाइंस आवास पर पहुंचे थे. जहां दोनों की मुलाकात हुई है. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्षी पार्टियों को लगातार परेशान कर रही है. अरविंद केजरीवाल को केंद्र की सरकार तंग कर रही है.
सीएम नीतीश ने क्या कहा
वहीं, सीएम नीतीश ने कहा कि सारे देश में अगर विपक्षी पार्टी एक साथ एकजुट हो जाती है तो बीजेपी को हराया जा सकता है और मैं सभी को एकजुट करने में लगा हुआ हूं. बीजेपी देश में अपने तरीके से काम कर रही है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल अच्छा काम कर रहे हैं. बीजेपी राज्य सरकार को काम करने से रोक रही है. मेरी कोशिश है कि सभी पार्टियां एक हो जाए. ताकि जो बीजेपी लोगों के बीच में विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है उसे रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ हूं.
तेजस्वी ने कही बड़ी बात
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी लगातर विपक्ष को परेशान कर रही है. हम यहां अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने आय हैं. केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को तंग कर रही है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. केंद्र सरकार हर राज्य में नॉन बीजेपी को तंग कर रही है, लेकिन बीजेपी जो चाहती है वो हम नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जितना भी अरविंद केजरीवाल को सताएगी वो उतना ही मजबूत होंगे. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की सरकार कभी भी अब दिल्ली में नहीं बनेगी. हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: विपक्षी एकता को मिली मजबूती, नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकत
ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे केजरीवाल
मुलाकत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा अगर सभी एक साथ आ जाते हैं तो राजसभा में बिल लाया जाएगा और बिल पास हो गया तो बीजेपी को हराया जा सकता है. 2024 के अंदर बीजेपी को भी पता चल जाएगा की उनकी सरकार जा रही है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को वो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे. इसके साथ ही अलग अलग राज्य में जाकर विपक्षी पार्टियों से मिलेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी राज्य सरकार को काम करने से रोक रही है - सीएम नीतीश
- मेरी कोशिश है कि सभी पार्टियां एक हो जाए - सीएम नीतीश
- केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को कर रही है तंग - सीएम नीतीश
- मंगलवार को ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे अरविंद केजरीवाल
Source : News State Bihar Jharkhand