Advertisment

अग्निपथ योजना: पूरे बिहार से हुई 620 लोगों की गिरफ्तारी, जहानाबाद और मसौढ़ी में भारी विरोध 

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड  आर्डर संजय सिंह ने बताया कि अब तक 130 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 620 लोगों की गिरफ्तारी पूरे बिहार से हुई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar2

arrested from all over Bihar( Photo Credit : ani)

Advertisment

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड  आर्डर संजय सिंह ने बताया कि अब तक 130 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 620 लोगों की गिरफ्तारी पूरे बिहार से हुई है. एडीजी लॉ आर्डर संजय सिंह ने आम लोगों के साथ छात्रों से  अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की समस्या है तो उसे हम तक पहुंचाया जाए हम केंद्र सरकार तक उनकी बातों को सामने रखेंगे. इस तरह से उपद्रव करने से उनके भविष्य बर्बाद हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि आज बिहार में मुख्यतः दो जगह जहानाबाद और मसौढ़ी के पास तारेगना स्टेशन पर खासकर विरोध देखने को मिला. बाकी सभी जगह पर शांतिपूर्ण और छिटपुट घटनाएं घटित हुई हैं. संजय सिंह ने बताया कि आज के बंद के दौरान छात्रों का प्रदर्शन ना के बराबर रहा है कुछ पॉलीटिकल पार्टीज जरूर सड़कों पर उतरी थीं. 

उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बल की 10 कंपनियों के साथ अर्धसैनिक बल की पांच और कंपनियों को केंद्र सरकार से मांगा गया है. उन्होंने बताया कि आईबी के अलर्ट के साथ-साथ बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच का भी अलर्ट है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह विरोध अभी कुछ दिन और भी चल सकता है. संजय सिंह ने बताया कि कल तक बिहार के 15 जिले में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगा आगे अगर संभावना इस तरह की बनती है तो उस को विस्तार किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Agneepath Scheme Jehanabad Masaudhi arrested from all over Bihar
Advertisment
Advertisment