सेना में भर्ती की सरकार की नई अल्पकालिक सेवा अग्निपथ को लेकर छात्रों के बाद अब विरोधी दल भी सरकार के खिलाफ मैदान में कूद पड़ी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अग्निपथ के खिलाफ देशभर में पिछले 3- 4 दिन से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर युवाओं में भारी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए जो नई स्कीम अग्निपथ लांच की है, उसको लेकर युवाओं के दिल में भारी संशय है. हम इस संशय को दूर करने के लिए सरकार से 20 सवाल पूछना चाहते हैं.
ये हैं तेजस्वी के 20स सवाल
1) केंद्र सरकार बताएं कि 4 साल के ठेके पर बहाल होने वाले जवानों को 90 दिन की छुट्टी मिलेगी या नहीं?
2) अग्निपथ योजना अगर सबके हित में है, तो ये योजना सिर्फ सैनिकों के लिए ही क्यों यह अफसरों के लिए क्यों नहीं?
3) क्या ये पढ़े लिखे युवाओं के लिए मनरेगा है, या संघ का कोई छिपा हुआ एजेंडा है?
4) चार साल की सेवा के बाद मिलने वाले पैसे पर टैक्स लगेगा या नहीं और अगर टैक्स लगेगा तो युवाओं के पास कितनी राशि बचेगी?
5) क्या इन लोगों को ग्रेच्युटी मिलेगी?
6) क्या सरकार अग्निवीरो को कैंटीन और चिकित्सा व्यवस्था देगी या नहीं ?
7) क्या योजना बनाने से पहले एक्सपर्ट्स की राय ली गई या नहीं ?
8) क्या ये पहली ऐसी बहाली योजना नहीं है, जिसमें 75 फीसदी युवा बेरोजगार होंगे या नहीं ?
9) क्या इससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्रभावित होगी या नहीं ?
10) क्या इससे विधि समस्या नहीं होगी?
11) सरकार में प्लानिंग की कमी है या नहीं ?
12) पिछले 3 सालों में डेढ़ लाख लोग रिटायर हो चुके हैं, उनकी जगह बहाली हुई है या नही ?
13) क्या भाजपा स्थायी नौकरियों पर पूर्ण पाबंदी लगाएगी ?
14) भाजपा के नेता अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलाएंगे?
15) क्या सेना के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए या नही?
16) क्या भाजपा को बेरोजगारी के मुद्दे पर संवेदनशीलता से विचार नहीं करना चाहिए?
17) तनाव जो युवाओं में आया है, उसका जिम्मेदार कौन है?
18) हिंसा और अराजकता की जिम्मेदारी सरकार की नही है?
19 ) क्या 8 वर्ष में 10 लाख रिक्त पड़े पदों को खाली रखने के लिए सरकार जिम्मेदार है या विपक्ष?
20) क्या सरकार 2 करोड़ रोजगार देने,15 लाख प्रत्येक नागरिक के खाते में देने और अच्छे दिन लाने का आश्वासन नहीं दिया था?
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी बोले्, 4 दिन से देशभर में हो रही है हिंसा
- अग्निपथ को लेकर युवाओं में व्याप्त है भारी संशय
- सवालों का जवाब देकर सरकार दूर करें भ्रम
Source : Mohit Bakshi