एआईएमआईएम पार्टी बिहार में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र पर चुनाव लड़ चुकी है. वहीं, किशनगंज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के बाद पार्टी ने अन्य 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. इसकी घोषणा खुद पार्टी के जेनरल सेक्रेटरी इंजीनियर आफताब अहमद ने की. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इंडिया गठबंधन से भी यह अपील कर डाला कि अगर वे भाजपा को रोकना चाहते हैं तो AIMIM जहां से भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार रहे हैं, वहां से वे अपने उम्मीदवार ना उतारे. इसी के साथ एआईएमआईएम किशनगंज के बाद बिहार के 9 अलग-अलग जगहों से अपने उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतार रहे हैं. इसमें मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, शिवहर, पाटलिपुत्र, महाराजगंज, जहानाबाद, मधुबनी, वाल्मीकिनगर या मोतिहारी और काराकाट सीट शामिल है.
किशनगंज के बाद अन्य 9 सीटों से AIMIM ने की प्रत्याशियों की घोषणा
बता दें कि शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं, अन्य प्रत्याशियों की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी. साथ ही पार्टी ने किशनगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की जीत का भी दावा किया है. बता दें कि अख्तरुल ईमान ने 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण का चुनाव लड़ा था. साथ ही आरजेडी पर तंज कसते हुए अख्तरुल ईमान ने आरजेडी को भाजपा की बी टीम बता दिया.
इंडिया गठबंधन से की खास अपील
इसके साथ ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां-जहां दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के साथ गलत हुआ है, हम वहां उनके इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हम किसी का वोट नहीं काटने जा रहे हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सही मायने में अगर इंडिया गठबंधन भाजपा को रोकना चाहती है तो जिन सीटों से हमने घोषणा की है, वहां से प्रत्याशी ना उतारे. बता दें कि बिहार में दो चरणों का मतदान हो चुका है और अन्य 5 चरणों का मतदान बचा हुआ है.
HIGHLIGHTS
- 9 सीटों से AIMIM ने की प्रत्याशियों की घोषणा
- किशनगंज से भी उतार चुके हैं उम्मीदवार
- इंडिया गठबंधन से की खास अपील
Source : News State Bihar Jharkhand