बिहार के लिए कल का दिन बेहद ही अहम था. सारे दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा था. विपक्षी दलों की बैठक को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. बीजेपी जहां इस पर निशाना साध रही है. वहीं, अब AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने इस बैठक को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश से बीजेपी को हटाना चाहता है, लेकिन उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि इस बैठक में वो लोग भी बैठे थे जो बीजेपी से मिले हुए हैं और उनके साथ काम भी कर चुके हैं.
बीजेपी से मिले हुए हैं कई लोग
अख्तरुल ईमान ने कहा कि देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है, लेकिन यह प्रयास अधूरा है. क्योंकि कल हुई बैठक में कई ऐसे लोग थे जो बीजेपी से मिले हुए हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं. मंच पर कोई भी मुस्लिम, सिख नेता और ना ही ईसाई और दलित नेता मौजूद रहे. केंद्र में बैठी सरकार मुसलमानों को नजरअंदाज कर रही है. वहीं, विपक्षी दलों की ये गठबंधन भी मुस्लिमों को नजरअंदाज कर रही है.
'मुख्यमंत्री का रिश्ता बीजेपी से रहा है'
उन्होंने कहा कि हालांकि कश्मीर के मुस्लिम नेता इस बैठक में मौजूद रहे, लेकिन वह पूरे देश के मुसलमानों की बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिश्ता बीजेपी के साथ रहा है और आज भी बीजेपी के साथ उनका संबंध है, लेकिन लालू प्रसाद यादव MY समीकरण पर चलते हैं. फिर भी वह मुसलमानों की बात क्यों नहीं करते हैं.
किशनगंज से चुनाव लड़ेगी एमआईएम
उन्होंने कहा कि एमआईएम किशनगंज से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि कई लोकसभा सीटों पर एम आई एम आने वाले दिनों में चुनाव लड़ने को लेकर फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब को बिहार से चुनाव लड़ना चाहिए. मुसलमानों को बिहार के सभी पार्टियों ने ठगा है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी से मिले हुए हैं कई लोग - अख्तरुल ईमान
- मुख्यमंत्री का रिश्ता बीजेपी से रहा है - अख्तरुल ईमान
- किशनगंज से चुनाव लड़ेगी एमआईएम - अख्तरुल ईमान
Source : News State Bihar Jharkhand