Bihar News: दिवाली के बाद हवा हुई प्रदूषित, सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या

गोपालगंज में दीपावली की रात आतिशबाजी ने सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है. एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से हवा जहरीली हो गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
diwali hawa

हवा हुई प्रदूषित( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

देश भर में कल दिवाली का त्योहार मनाया गया. लोगों ने अपने अपने तरीके से इस त्योहार को मनाया, लेकिन अब हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. एक तरफ जहां बिहार सरकार ने इस बार पठाखे पर रोक लगा दी थी, लेकिन दूसरी ही तरफ लोग जमकर आतिशबाजी करते हुए पाए गए. जिस कारण हवा इतनी ज्यादा जहरीली हो गई कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. एक रात में ही मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. लगातार अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. 

सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी 

गोपालगंज में दीपावली की रात आतिशबाजी ने सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है. एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से हवा जहरीली हो गई है. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से सदर अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. डॉक्टरों के मुताबिक पूरी रात में 20 से ज्यादा सांस के मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी वजह वायु प्रदूषण बताया गया है. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि पराली, कूड़ा कचरा और आतिशबाजी ना जलाएं, नहीं तो वायु प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है. जिससे लोगों की तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाएगी. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: मधेपुरा में भीषण अगलगी, मौके पर मची अफरा-तफरी

AQI 405 के पार पहुंचा 

बिहार की राजधानी पटना की हवा प्रदूषित हो गई है. AQI 405 के पार पहुंच गया है. जिसे देखते हुए पटना के तमाम इलाकों में वॉटर स्प्रिंकलर कराया जा रहा  है, ताकि एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो जाए. पटना के कई जगहों पर इसी तरह से वॉटर स्प्रिंक्लर स्प्रे कराया जा रहा था कि प्रदूषित हवा ठीक हो सके. वहीं, राजधानी पटना में अब कई लोग फिर से मास्क पहन कर सड़कों पर घूम रहे हैं ताकि जहरीली हवा उन तक ना पहुंच सके. बीते दिन दिवाली को लेकर राजधानी पटना में आतिशबाजी और पटाखे जलाए गए. इस वजह से हवा प्रदूषित हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  •  बिहार सरकार ने पठाखे पर लगा दी थी रोक 
  • लोग जमकर आतिशबाजी करते हुए पाए गए
  • अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई 
  • 20 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
  • AQI 405 के पार पहुंचा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News patna police AQI Air polluted AQI in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment