बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. ठंड ने दस्तक दे दी है. दीपावली का त्योहार भी नजदीक है. ऐसे में दीपावाली से पहले ही राज्य की हवा प्रदूषित हो चुकी है. धीरे - धीरे राज्य की हवा जहरीली होते जा रही है. जो कि खतरे की घंटी है. दीपावली के बाद ये हवा दुगनी से भी ज्यादा प्रदूषित हो जाती है. ऐसे में दीपावली के पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स का 200 के ऊपर होना बिहार सरकार के लिए सावधान होने की जरूरत है. बेतिया और दरभंगा में वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. वहीं, पूर्णिया राज्य का सबसे अधिक प्रदूषित शहर बन गया है.
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे पूर्णिया में एक्यूआई 249 दर्ज किया गया, जो कि खराब स्थिति में है. इसके अलावा बेगूसराय में भी 238 एक्यूआई दर्ज हुआ. राजधानी पटना में सुबह 8 बजे 180 रहा, जो कि संतुलित स्थिति में है. हालांकि इसे भी ठीक नहीं माना जाता है. मंगलवार रात को यहां एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंच गया था.
बता दें कि, एक्यूआई 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है. 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है. 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है. एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी.
बिहार के विभिन्न शहरों का वायु गुणवत्ता क्या है ?
पटना एक्यूआई- 180 (संतुलित)
मुजफ्फरपुर एक्यूआई- 186 (संतुलित)
भागलपुर एक्यूआई- 176 (संतुलित)
गया एक्यूआई- 177 (संतुलित)
पूर्णिया एक्यूआई- 249 (खराब)
बेगूसराय एक्यूआई- 238 (खराब)
समस्तीपुर एक्यूआई- 188 (संतुलित)
हाजीपुर एक्यूआई- 158 (संतुलित)
मोतिहारी एक्यूआई- 132 (संतुलित)
दरभंगा एक्यूआई- 228 (खराब)
बेतिया एक्यूआई- 221 (खराब)
Source : News State Bihar Jharkhand