उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब खबर आई है, जहां एक ही परिवार की चार बेटियां गायब हो गईं. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो फिर परिजनों को अनहोनी का डर सताने लगा. जिसके बाद घरवालों ने अपनी बेटियाों की पूरे गांव-खेत में तलाशी शुरू की, लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चला. परिवारवालों ने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. आखिर जब किसी भी बेटी का कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत दी. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है कि आखिर एक साथ सभी बेटियां कहां गई.
एक साथ गायब हो गई घर की चारों बेटियां
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, खेत में काम करने के लिए चारों बेटियां घर से बाहर गई थी, लेकिन कोई वापस नहीं लौटी. चार बेटियों में से एक के बार मोबाइल फोन भी था, लेकिन अब फोन स्विच ऑफ आ रहा है. जब देर शाम तक बेटियां घर नहीं लौटी तो परिवार को चिंता सताने लगी कि कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं घट गई.
खेत में काम करने गई थी चारों बहनें
गांव, खेत, जंगल हर जगह पता लगाने के बाद भी जब चारों बेटियों का पता नहीं चला तो फिर हारकर बेबस पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की. यह मामला आंवला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar: पहले पीटा फिर चप्पल की माला पहनाकर घुमाया, JDU महिला जिलाध्यक्ष के साथ बदसलूकी
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने लड़कियों के पास जो मोबाइल नंबर है, उसे सर्विलांस पर लगा दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है. फिलहाल लड़कियों का कुछ भी पता नहीं चला है, लेकिन जल्द ही लड़कियों को ढ़ूंढ लिया जाएगा. इधर, पूरे परिवार को बेटियों के साथ अनहोनी होने की चिंता सता रही है. उन्हें डर है कि बेटियों के साथ कुछ गलत ना हुआ हो.
अब तक नहीं चल पाया है कुछ पता
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक चारों बेटियों में से किसी का भी कुछ पता नहीं चल पाया है. एक साथ घर की चारों बेटियों का गायब हो जाने से परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ती जा रही है. वह बस बेटियों के घर लौट आने की दुआ कर रहे हैं.