Advertisment

Bihar Politics: बिहार BJP में सब कुछ ठीक नहीं, BJP MLA ने दूसरे MLA के बेटे पर कराई FIR

मुरारी मोहन झा केवटी विधानसभा के BJP विधायक है. उन्होंने अलीनगर के BJP विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की बात कहकर बहादुरपुर थाना में FIR की है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bjp on bjp

बेटे पर कराई FIR( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

दो दलों के बीच तीखी बहस, झड़प और टकराव से लेकर FIR तक मामला पहुंचने की तो बात आपने देखी और सुनी होगी, लेकिन आपने शायद ही सुना होगा कि अपने ही दल के विधायक अपनी ही पार्टी के विधायक या उनके परिवार पर कोई FIR कराई हो. दरअसल, कुछ ऐसी ही दिलचस्प नजारा दरभंगा में देखने को मिला. जहां BJP के विधायक ने अपने ही पार्टी के विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा है कि उनके ऊपर सोशल मीडिया पर झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का काम किया जा रहा है. इस मामले में SDPO अमित कुमार ने FIR दर्ज होने की पुष्टि की है.

फेसबुक पेज पर किया था अपमानजनक पोस्ट 

दरअसल, मुरारी मोहन झा केवटी विधानसभा के BJP विधायक है. उन्होंने अलीनगर के BJP विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की बात कहकर बहादुरपुर थाना में FIR की है. मुरारी मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरेंद्र कुमार ने 18 मई को फेसबुक पेज पर एक अपमानजनक पोस्ट किया है, जिससे उनके आत्मसम्मान को क्षति पहुंची है.

सोशल मीडिया पर लगाया आरोप

धीरेंद्र कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "इस महापुरुष को आप पहचानते होंगे. ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं. जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं, लेकिन केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर इन्हें गिरफ्तार किया है. विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बेचवाते हैं. केवटी को कलंकित करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नहीं करेगी". इस पोस्ट में उसने मो. इकबाल अंसारी की तस्वीर भी लगाई है.

यह भी पढ़ें : Bagaha News: मिड-डे-मील खाने से करीब 25 बच्चे बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

FIR से मैं डरने वाला नहीं- विधायक पुत्र

वहीं, इस मामले पर अलीनगर से बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा कि उन्हें तो मामले की जानकारी ही नहीं है. वहीं, इस मामले पर धीरेंद्र कुमार का कहना है कि मैं मिश्रीलाल यादव का बेटा हूं. किसी से डरने वाला नहीं हूं. आप जहां से राजनीति कर रहे हैं मैं दो-दो बार वहां का मुखिया रह चुका हूं. आपकी कृपा से मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं.

HIGHLIGHTS

  • फेसबुक पेज पर किया था अपमानजनक पोस्ट 
  • सोशल मीडिया पर लगाया आरोप
  • FIR से मैं डरने वाला नहीं- विधायक पुत्र

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Bihar BJP Darbhanga news
Advertisment
Advertisment
Advertisment