बिहार की महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसके संकेत खुद सीएम नीतीश ने ही दे दिए है. दरअसल, बिहार कैबिनेट में कांग्रेस अपने लिए मंत्रिपद की मांग कर रही तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार को लेकर गेद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पाले में डाल रखी है जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कैबिनेट विस्तार के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि सीएम नीतीश द्वारा कैबिनेट विस्तार से जुड़ी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पाले में डालकर कहीं ना कहीं कांग्रेस को दरकिनार किया जा रहा है. दूसरी तरफ, बिहार कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट भी कुछ ऐसी ही कहानी बता रहे हैं. अप ये चर्चा है कि सीएण नीतीश, कांग्रेस को भरोसा देकर अपनी बात से पलटी मार गए हैं. देश में विपक्षी एकता बनाने की उनकी मुहिम का कांग्रेस ने कोई नोटिस नहीं लिया और शायद यही कारण है कि नीतीश कुमार भी कांग्रेस से बदला लेने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
दरअसल, शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से जब मीडियाकर्मियों द्वारा मंत्रिमंडल का विस्तार कब हो रहा है? जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट विस्तार से जुड़ा सवाल तेजस्वी से किया जाना चाहिए. राज्य में नये तरह का गठबंधन हो गया है. किस पार्टी के कितने मंत्री होंगे ये तय है और इसे तेजस्वी यादव देख लेंगे. हम लोग उनका इंतजार कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी के पाले में गेंद
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने ही एक माह पहले कहा था कि बिहार में जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है. उस समय सीएम नीतीश ने कहा था कि कैबिनेट में आरजेडी के दो मंत्रियों का पद औऱ कांग्रेस के एक मंत्री का पद खाली है. उन्होंने कहा था कि यो दोनों ही पार्टियां जब कहेंगी तब कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस के लिए पूरी तरह से अपने वादे से पलट गए हैं और सबकुछ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ऊपर छोड़ दिया है. वहीं तेजस्वी यादव फिलहाल कैबिनेट का विस्तार करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं. तेजस्वी का मूड़ देखते हुए सीएम नीतीश पर पलटी मार रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार कहीं ना कहीं कांग्रेस को 'धोखा' दे रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कुमार नहीं दे रहे कांग्रेस पर 'ध्यान'
- कैबिनेट विस्तार का निर्णय डिप्टी सीएम तेजस्वी पर डाला
- अपने बयान से फिर पलट गए हैं सीएम नीतीश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand