गोपालगंज के लिए निकले तेजस्वी यादव के काफिले को पुलिस ने रोका, RJD ने बोला हमला

गोपालगंज हत्याकांड को लेकर जारी सियासत ने नया रूप ले लिया है. गोपालगंज जा रहे राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को पुलिस ने रोक दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
RJD Leader

गोपालगंज के लिए निकले तेजस्वी समेत सभी विधायकों को पुलिस ने रोका( Photo Credit : News State)

Advertisment

गोपालगंज हत्याकांड को लेकर जारी सियासत ने नया रूप ले लिया है. आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी न होने पर गोपालगंज जा रहे राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विधायकों के साथ अपने घर से गोपालगंज जाने के लिए निकले थे, लेकिन गेट पर ही प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है. जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सभी राजद विधायक गोपालगंज जाने पर अड़े हैं. विधायकों को रोकने पर राजद बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हो गई है.

यह भी पढ़ें: आरजेडी को बड़ा झटका, तेजस्वी समेत सभी विधायकों को नहीं मिली गोपालगंज जाने की अनुमति

राजद ने कहा कि यह पार्टी अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने वाली न्यायप्रिय पार्टी है. हमारे नेता चुप बैठने वाले नहीं है. राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया, 'नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भेजा. बिहार पुलिस ने उनकी गाड़ी को घेरा.' पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश अपराधियों को बचाने में जितनी मुस्तैदी दिखाते हैं, उसका सौवाँ भाग भी अपराध रोकने में दिखाते तो अपराध व अपराधियों ने बिहारवासियों का जीना इतना दूभर नहीं किया होता.'

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, 'काश! इतनी चुस्ती और मुस्तैदी अपराधी की गिरफ्तारी में लगी होती, जितनी नेता प्रतिपक्ष और विधायकों को गोपालगंज जाने से रोकने में लगायी जा रही है.' वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा, 'गोपालगंज नरसंहार पीड़ितों से मिलने जा रहे तेजस्वी यादव को रोकने में जितना ज़ोर अन्यायी बिहार सरकार लगा रही है, अगर उसका एक प्रतिशत भी अपराध रोकने में लगाती तो कुशासन बाबू को यह दिन नहीं देखना पड़ता.'

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 16 हुई, 3185 लोग संक्रमित

उधर, राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा, 'जब-जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंक़लाब के नारों से. अन्याय के खिलाफ तेजस्वी यादव की जंग जारी है और जारी रहेगी.' इसके अलावा पार्टी के विधायक शिवचंद्र राम चमार ने कहा, 'सरकार अपने गुंडे विधायकों को रोकेगी नहीं लेकिन न्याय की मांग करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को रोकना चाहती है. हम डरने वालों में से नहीं है.'

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों के गोपालगंज जाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी. कोरोना संकट और लॉकडाउन के नियमों के तहत जिला प्रशासन ने राजद विधायकों को गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं है. गौरतलब है कि गोपालगंज में हुई एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में नीतीश कुमार के पार्टी के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू यादव को आरोपी बनाया गया है. अभी पप्पू पांडेय के भाई और भतीजे की गिरफ्तारी हो चुकी है, मगर विधायक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें: RJD विधायकों को गोपालगंज जाने से रोकने के लिए पुलिस ने राबड़ी आवास को घेरा

राजद लगातार इस हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. बुधवार को तेजस्वी यादव ने विधायक की गिरफ्तारी न होने पर गोपालगंज जाकर धरना देने की चेतावनी दी थी. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी और हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायक को बचाने में लगे हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar RJD Tejashwi yadav Patna Gopalganj
Advertisment
Advertisment
Advertisment