'मोदी वाशिंग पाउडर' में सारे भ्रष्टाचारी साफ होकर निकलेंगे: ललन सिंह

ललन सिंह ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा, 'आदरणीय PM नरेंद्र मोदी जी, आपका यह वक्तव्य सुनकर मैं आश्चर्यचकित हुआ हूँ. अब NCP के वे सारे नेता जो आपके निशाने पर थे, भारतीय जनता पार्टी नामक वाशिंग मशीन में चले गये हैं और अब साफ़-सुथरा होकर निकलेंगे.'

author-image
Shailendra Shukla
New Update
lalan singh

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र में जारी सियासी कोहराम के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल तक जो भी एनसीपी के नेता भ्रष्टचारी थे और बीजेपी उनपर हमला करती थी अब वह सभी भ्रष्टाचारी नेता मोदी वाशिंग पाउडर में साफ सुथरा होकर निकलेंगे. ललन सिंह ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपका यह वक्तव्य सुनकर मैं आश्चर्यचकित हुआ हूँ. अब एनसीपी के वे सारे नेता जो आपके निशाने पर थे, भारतीय जनता पार्टी नामक वाशिंग मशीन में चले गये हैं और अब साफ़-सुथरा होकर निकलेंगे. वाह रे भ्रष्टाचार की आपकी परिभाषा और आपके पालतू तोतों का कमाल..! कोई बात नहीं....2024 का इंतजार कीजिए…..!'

ये भी पढ़ें-बिहार में महाराष्ट्र जैसा कुछ नहीं होगा, BJP का हो रहा सफाया: लालू यादव

लालू यादव ने भी बोला PM मोदी और बीजेपी पर हमला

आरजेडी चीफ लालू यादव ने महाराष्ट्र के सियासी हालात को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जैसा बिहार में कुछ भी नहीं होने वाला है. बीजेपी का दिन प्रतिदिन सफाया हो रहा है. लालू यादव ने कहा कि शरद पवार जैसी ताकत को हिलाने का प्रयास महाराष्ट में किया गया है और ये सब बीजेपी के इशारे पर हुआ है. लालू यादव ने कहा कि देश से बीजेपी का सफाया होकर रहेगा. महाराष्ट्र के सियासी हालात के लिए बीजेपी को लालू यादव ने जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी के द्वारा ही शरद पवार जैसी ताकत को हिलाने का प्रयास किया गया है लेकिन बीजेपी को कोई विशेष सफलता नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें-NCP की तरह RJD-JDU में भी होनेवाली है टूट!

भाई-भाई में नफरत फैलाने का हो रहा काम: लालू यादव

वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि आज देश में भाई से भाई को लड़ाने का काम चल रहा है. भाई और भाई के बीच नफरत फैलाई जा रही है. हम सभी मिलकर भारत की रक्षा करेंगे. लालू यादव ने का कि बीजेपी आरक्षण पर खतरा पैदा कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा भ्रष्टाचार कोई भी नहीं कर रहा है. इस समय देश का संविधान ही खतरे में हैं. भाई-भाई में नफरत फैलाने का काम हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • ललन सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी पर बोला हमला
  • महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कसा तंज
  • BJP का साथ देने वाले NCP नेताओं के भ्रष्टाचार धुल गए-ललन सिंह

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics JDU Lalan Singh maharshtra politics Modi Washing Powder
Advertisment
Advertisment
Advertisment