गहनों और पैसों की चोरी तो हर कोई कर सकता है, लेकिन बिहार के चोर थोड़े अलग है वो गहनों और पैसों के अलावा कुछ भी चुरा लेते हैं. फिर चाहे वो पुल हो, रेल हो रेलवे ट्रैक हो या सड़क ही क्यों ना हो. इन अजीबो-गरीब चोरी के कारमानों की खबरें बिहार के लिए कोई नई बात नहीं है और इन्हीं कारमानों में एक और वारदात जुड़ गई है. हालांकि इस बार चोरों ने सड़क या रेलवे ट्रैक नहीं चुराया है, बल्कि बिजली के खंभों के तार ही काट कर ले गए हैं.
बिजली के 52 खंभे के तार काट ले गए चोर
रोहतास जिले के कोचस प्रखंड के कटियरा में चोरों ने ये कारमाना किया है, जहां किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए लगाये गए पोल से तार काटकर ले गए. चोरी की वारदात के बाद विभाग के अधिकारी हताश हैं तो वहीं किसान निराश. पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में चोर तो दूर एक सुराग भी नहीं है. हां आश्वासन जरूर है, लेकिन सवाल तो ये है कि चोरी की ये वारदात यहां पहली बार नहीं हुई है. चोर बार-बार बिजली की तार काटकर ले जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है.
बार-बार हो रही चोरी से विभाग के उड़े होश
किसानों का आरोप है कि चोर बिजली तार काट कर कबाड़ियों के पास बेच देते हैं. इससे किसानों को कृषि कार्य में काफी परेशानी हो रही है. पिछले महीने भी इसी इलाके से चोरों ने बिजली के खंभों से तार चुरा लिया था. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली ही है.
लोगों में आक्रोश
गौरतलब है कि कोचस इलाके में मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर खेत तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है और इसी निर्देश के तहत बिजली के पोल लगाकर कम दर पर कृषि कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन चोरों की करतूत किसानों का जीना मुहाल कर रही है. जरूरत है कि पुलिस प्रशासन एक्शन में आए और चोरों को गिरफ्तार कर ऐसी वारदातों पर लगाम कसी जाए.
रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार
HIGHLIGHTS
- रोतहास में चोरों का गजब कारनामा
- बिजली के 52 खंभे के तार काट ले गए चोर
- बार-बार हो रही चोरी से विभाग के उड़े होश
- पुलिस के हाथ खाली... लोगों में आक्रोश
Source : News State Bihar Jharkhand