केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पहले शाह 2 अप्रैल को बिहार पहुंच रहे थे, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए वह अब 1 अप्रैल को पटना पहुंच रहे हैं. पटना पहुंचकर वह रात में यहां आराम करेंगे और फिर 2 अप्रैल को सासाराम में आयोजित सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होंगे. उसी दिन शाह हिसुआ में आयोजित लोकसभा प्रवास कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि शाह मिशन 2024 को लेकर लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं.
बीजेपी की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है, वह ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए लगातार पार्टी में बड़े बदलाव भी कर रही है. हाल ही में बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता सम्राट चौधरी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है और इसी के साथ सम्राट अशोक को आगामी चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि बिहार में कुशवाहा जाति का बड़ा वोट बैंक है और सम्राट अशोक को प्रदेश का कमान सौंपे जाने से कई प्रकार के राजनीति कयास लगाए जा रहे हैं.
शाह का सीमांचल दौरा
बता दें कि शाह ने मिशन 2024 की हुंकार सीमांचल दौरे से भरी. उन्होंने किशनगंज में ही बीजेपी की पुरानी परंपरा तोड़ने के संकेत दे दिए थे. दरअसल, बीजेपी की यह रणनीति रही है कि वह चुनाव से पहले अपने सीएम चेहरे की घोषणा नहीं करती है, लेकिन इस बार ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी चुनाव से पहले बिहार में अपना सीएम कैंडिडेट की घोषणा कर सकती है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो अशोक सम्राट शाह की पहली पसंद है और उन्हें ही सीएम फेस बनाया जा सकता है. बिहार में कुशवाहा जाति का वोट बैंक देखते हुए वह सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- बिहार मिशन 2024 की तैयारी में शाह
- 6 महीने में 5वीं बार करेंगे दौरा
- चुनाव को लेकर बनाई जा सकती है नई रणनीति
Source : News State Bihar Jharkhand