बिहार के नवादा पहुंचे Amit Shah, मंच से CM नीतीश पर साधा निशाना

रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने हुंकार भड़ी. शाह ने नीतीश कुमार के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कई सवाल उठाए.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
Amit Shah

बिहार के नवादा पहुंचे Amit Shah( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार दौरे पर आए रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कई सवाल उठाए. इसके साथ ही कश्मीर और धारा 370 पर भी अमित शाह ने बात की. शाह ने अयोध्या श्री राम मंदिर पर भी अपनी बात रखते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और बिहार में स्वार्थ की राजनीति होने की बात कही. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह ममता बनर्जी की पथ पर चल रहे हैं.

BJP के दरवाजे नीतीश के लिए बंद

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि अगर किसी के मन में यह संशय हो, चुनाव के बाद भाजपा फिर से नीतीश को एनडीए में लेगी, तो मैं बिहार की जनता और ललन जी को स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि आप लोगों के लिए हमेशा के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके हैं. जनता भी चाहती है कि अब नीतीश बाबू को वापस नहीं लिया जाए, जो जनता चाहती है, वहीं होगा. जातिवाद का जहर बोने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के जन्मदाता लालू यादव को कभी भी बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. 

PM बनने के लोभ में आरजेडी के साथ हैं नीतीश कुमार

अमित शाह के निशाने पर मुख्य रूप से सूबे के सीएम नीतीश कुमार रहे. उन्होंने कहा सत्ता की लालच देखिए, लालू जी के बेटे ने नीतीश जी को सांप कहा, पलटू चाचा कहा, धोखेबाज कहा, अहंकारी कहा, गिरगिट तक कह डाला लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने की लोभ में उनके साथ चले गए. नवादा में बीज की कालाबाजारी होती है लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार खूद ही गिरने वाली है और कमल की सरकार बनने वाली है. मोदी जी ही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार से आपको आजादी दिलाएंगे. बिहार के अंदर डेयरी की अनेक संभावनाएं है और मोदी जी ने बिहार के लिए बहुत कुछ सोचा है. 

अमित शाह की बड़ी बातें

  • मैं अगले दौरे में सासाराम जरूर आऊंगा
  • बिहार में जल्द शांति होगा स्थापित
  • राज्यपाल से बात करने पहुंचा तो ललन सिंह भड़क गए
  • कहा- मुझे बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं
  • मैं देश का गृहमंत्री हूं, चिंता क्यों ना करूं
  • सासाराम हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाया
  • नीतीश बाबू को सत्ता की भूख
  • बिहार में स्वार्थी सरकार
  • नीतीश के लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद

बिहार के लिए मोदी जी लगातार कर रहे हैं काम

अमित शाह ने अपने संबोधन में पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के हर पंचायत में डेयरी बनाने का काम बीजेपी करेगी. मोदी जी ने नवादा के विकास के लिए बहुत सारे काम किए हैं. विधानसभा में नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया, फोरलेन रोड निर्माण कार्य चल रहा है. नवादा से दिल्ली ट्रेन भी चालू कर दी गई है. नालंदा से पावापूरी रेलवे लाइन का काम भी चालू हो गया है. इस्लामपूर रेल खंड का कार्य पूरा कर दिया गया है. नवादा में सैकड़ों एकड़ बंजर जमीन पर खेती चालू की गई है. बिहारशरीफ से नवादा के लिए फोरलेन रोड चालू हो चुका है. 

नीतीश ने कई पार्टियों को धोखा दिया

अमित शाह ने नीतीश कुमार हमला करते हुए आगे कहा कि नीतीश बाबू अपने जीवन में आपने कई पार्टियां बदली, कई लोगों को धोखा दिया लेकिन जिस पार्टी के साथ आप गए हो, इसने बिहार को क्या दिया है, बताइए. 50 हजार करोड़ केंद्र ने दिया था, 2019 में मोदी जी ने 1 लाख 50 करोड़ बिहार को देने का काम किया है. यूपीए सरकार से मोदी जी ने दोगुना पैसा ज्यादा दिया है. दो साल से मोदी सरकार की योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. बिहार में 85 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने का काम हो रहा है. 1 करोड़ 10 लाख माताओं को गैस सिलेंडर देने का काम मोदी जी ने किया है. आयुष्मान योजना के तहत 85 लाख लोगों का मुफ्त इलाज, 40 लाख लोगों को आवास, 1.5 करोड़ आवास में नल से पहुंचाने का जल काम किया है. मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है.

कश्मीर से धारा 370 हटाया

अमित शाह ने कश्मीर और धारा 370 पर भी मंच से बात की और कहा कि धारा 370 हटाने के खिलाफ विपक्ष था, लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 में धारा हटाकर कश्मीर को मिला लिया. अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस, ममता और सभी पार्टी इसका विरोध करते थे लेकिन मोदी जी ने एक दिन सुबह इसका शिलान्यास कर दिया और आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर बनने जा रहा है.

40 की 40 सीटें बीजेपी को जीताना है

आज समग्र बिहार चिंता कर रहा है बिहारशरीफ में आग, सासाराम में आग लगी है, सभी को चिंता  हो रही है. मैं आपको कहता हूं,त 2024 में मोदी को पूर्ण बहुतम दीजिए, भाजपा की सरकार बनाइए, दंगा करने वालों को उल्टा कर के भाजपा सीधा करेगी. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते हैं. लोगों से विधानसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें जीताने के लिए भाजपा को वोट देने की भी अपील शाह ने मंच से कर दी. इसके साथ ही लोगों से विजय संकल्प के लिए कहा और इसी के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम से संबोधन को समाप्त किया.

HIGHLIGHTS

  • बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
  • नवादा में अमित शाह ने की रैली
  • सीएम नीतीश और लालू यादव पर जमकर बोला हमला
  • केंद्र सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
  • धारा 370 से लेकर राम मंदिर निर्माण तक का किया जिक्र

Source : News State Bihar Jharkhand

amit shah दिल्ली हिंसा पर अमित शाह सख्त
Advertisment
Advertisment
Advertisment