देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 मई को बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी प्रचार को संबोधित किया. सीतामढ़ी की धरती से शाह ने रीगा चीनी मिल से लेकर मां सीता का भव्य मंदिर बनाने तक का ऐलान कर दिया. शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के बाद सीतामढ़ी में अब मां सीता के मंदिर की बारी है. इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी पूछा कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए या नहीं? आगे शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जय सिया राम का नारा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भक्ति और समर्पण का बोध कराया है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से एक काम पूरा हुआ है तो अब एक काम बाकी है. सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनने का बाद ही यह काम पूरा होगा.
राम मंदिर बन गया, अब सीता मंदिर बनाना है
वहीं, शाह ने पीओके के बारे में कहा कि इसका हर इंच हमारा है और इसे हमसे कोई ताकत नहीं छीन सकता. इधर, विपक्ष लगातार भाजपा पर चीनी मिल को लेकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. जिसका जवाब देते हुए शाह ने कहा कि रीगा में बंद पड़ी चीन मिल को चालू कराने की जिम्मेदारी भाजपा की है और हम उसको फिर से चालू कराएंगे. जिसमें चीनी भी बनेगी, गुड़ भी बनेगा और एथनाल भी बनेगा और इसका मुनाफा किसानों व आम लोगों को भी होगा.
लालू का सूपड़ा हो जाएगा साफ
साथ ही भीड़ से अमित शाह ने पूछा कि मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाओगे? अगर हां तो कैसे बनाओगे? इसके साथ ही सीतामढ़ी प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के लिए रिकॉर्ड मतों से जीताने की अपील की. साथ ही कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर का चुनावी चिह्न तीर का निशान है और इस निशान पर वोट डालकर मोदी जी की सरकार बनाए और लालू का सूपड़ा साफ कर दें.
HIGHLIGHTS
- गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
- कहा- राम मंदिर बन गया, अब सीता मंदिर बनाना है
- लालू का सूपड़ा हो जाएगा साफ
Source : News State Bihar Jharkhand