Advertisment

ऐश्‍वर्या और तेज प्रताप की शादी के समय हुआ था अपशकुन, अब रिश्‍ता टूटने की नौबत

हिन्‍दू रीति रिवाज में अपशकुन का बड़ा महत्‍व है. ऐसा माना जाता है कि अपशकुन के चलते रिश्‍ते बिगड़ जाते हैं और अपशकुन न हो तो बिगड़े रिश्‍ते भी बन जाते हैं. तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या के रिश्‍ते में भी एक अपशकुन हो गई थी और आज हालत यह है कि रिश्‍ता टूटने की नौबत आन पड़ी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
ऐश्‍वर्या और तेज प्रताप की शादी के समय हुआ था अपशकुन, अब रिश्‍ता टूटने की नौबत

तेज प्रताप ने पत्‍नी से तलाक के लिए अर्जी दी है.

Advertisment

हिन्‍दू रीति रिवाज में अपशकुन का बड़ा महत्‍व है. ऐसा माना जाता है कि अपशकुन के चलते रिश्‍ते बिगड़ जाते हैं और अपशकुन न हो तो बिगड़े रिश्‍ते भी बन जाते हैं. तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या के रिश्‍ते में भी एक अपशकुन हो गई थी और आज हालत यह है कि रिश्‍ता टूटने की नौबत आन पड़ी है.

यह भी पढ़ें : तलाक की अर्जी पर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने कहा, घुट-घुटकर जी नहीं सकता

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक के लिए सिविल कोर्ट में अर्जी दे दी है. इससे दोनों का रिश्‍ता डगमगा गया है. राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बड़े ही धूमधाम से तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या से की थी. उस शादी में एक अपशकुन हो गया था. दरअसल तेज प्रताप की शादी में जयमाला के बाद मुख्‍य मंच की सीढ़ी टूट गई थी. धार्मिक रीति-रिवाजों को मानने वालों का मानना है कि उसी अपशकुन के चलते तेज प्रताप की जिंदगी में यह दिन देखने को मिल रहे हैं.

बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी में जयमाला के बाद ही मुख्य मंच की सीढ़ी टूट गई थी. इसमें कई लोग घायल भी हो गए थे. गनीमत रही कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी. इस घटना में मंच पर मौजूद शरद यादव, सीपी ठाकुर समेत कई अन्य नेताओं को उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोद में लेकर नीचे उतारा था. इस शादी को राज्य के दो सियासी घरानों में होने वाली बड़ी शादी के रूप में देखा जा रहा था. शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव पैरोल पर बाहर आए थे. लोग जयमाला के बाद मंच के टूटने को वर-वधू के जीवन में अपशगुन के रूप में देख रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Tej pratap yadav Divorce Relation Laloo Prasad Yadav Apsakun Vermicelli
Advertisment
Advertisment