पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला बोला है और उन्हें मसखरा बता दिया. दरअसल, लालू यादव ने आरजेडी की स्थापना दिवस के मौके पर एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगस्त महीने में केंद्र में एनडीए की सरकार गिर जाएगी. लालू यादव के इस बयान पर बिहार में सियासी हचलचें तेज हो चुकी हैं. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने कहा कि वो मसखरा के रूप में जाने जाते हैं और अब तो वह ज्योतिष भी बन चुके हैं. इससे पहले तेजस्वी ने भी कहा था कि खेला होवे और उन्हीं के साथ खेला हो गया. सबको पता है कि उसके बाद उन्हीं का दल टूट गया.
लालू यादव को आनंद मोहन ने बताया मसखरा
इसके साथ ही पूर्व सांसद ने उन्नाव बस हादसे में कहा कि उस बस में शिवहर जिले के भी कई यात्री सफर कर रहे थे. हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं. मेरी पत्नी शिवहर जिले से सांसद है और हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से बात हुई है. घटना के बाद यूपी सरकार और उन्नाव जिला प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई की. बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार को यूपी और बिहार सरकार दो-दो लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान कर चुकी है. इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, 19 से ज्यादा यात्रा घायल हुए हैं. इसके लिए मैं सीएम योगी से मिलकर उनका आभार प्रकट करूंगा.
यह भी पढ़ें- Lightning wreaks: मधुबनी में आकाशीय बिजली का कहर, 5 लोगों की मौत, 18 छात्राएं झुलसी
2025 में विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है. एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही 2025 विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा होंगे. वहीं, इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम फेस हो सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- आनंद मोहन ने लालू यादव को बताया मसखरा
- कहा- पहले मसखरा थे, अब ज्योतिष भी बन चुके हैं
- उन्नाव हादसे पर किया दुख प्रकट
Source : News State Bihar Jharkhand