15 दिनों की पेरोल पर बाहर आये आनंद मोहन, 3 मई को देहरादून में बेटे की है शादी

सहरसा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जहां सोमवार 10 अप्रैल को 6 महीने में तीसरी बार पेरोल पर पूर्व सांसद आनंद मोहन मंडल कारा सहरसा से बाहर आये हैं. बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 दिनों का पेरोल मिला है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ananad

Anand Mohan( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

सहरसा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जहां सोमवार 10 अप्रैल को 6 महीने में तीसरी बार पेरोल पर पूर्व सांसद आनंद मोहन मंडल कारा सहरसा से बाहर आये हैं. बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 दिनों का पेरोल मिला है. बात दें कि बेटे आरजेडी विधायक चेतन आंनद का उपन्यायन 16 अप्रैल को है और सगाई 24 अप्रैल को है. वहीं, शादी 3 मई को देहरादून में होने जा रही है. 

जेल से बाहर आते ही पहले बीमार मां से मिलने गए

जेल से बहार आते ही पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल गए. जिसके बाद वो आपने निजी आवास के लिए निकल गए. अपने आवास पर उन्होंने अपने कार्यकर्ता से मुलाकात भी की. आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में आनंद मोहन तीन बार पेरोल पर बाहर आ चुके हैं. पहली बार जब उनकी बेटी की सगाई थी तो वो 5 नवंबर को वो पेरोल पर बाहर आये थे और फिर पेरोल खत्म होते ही 21 नवंबर को वापस मंडल कारा सहरसा जेल चले गए थे.

यह भी पढ़ें : Land for Job Scam: ईडी आज तेजस्वी से करेगी पूछताछ, तीखे सवालों का करना पड़ेगा सामना

15 दिनों की पेरोल पर वो आये हैं बहार 

दूसरी बार वो पेरोल पर तब बाहर आये थे जब उनकी बेटी की शादी थी. 5 फरवरी को वो बाहर आये थे और फिर पेरोल खत्म होते ही 21 फरवरी को मंडल कारा जेल वापस चले गए थे और अब तीसरी पेरोल उन्हें बेटे की शादी के लिए मिली है. इस बार 15 दिनों की पेरोल पर वो बहार आये हैं. बताया जा रहा है की इस बार वो अपना हर कदम  फूक फूक कर उठा रहे हैं. इसलिए अपने पेरोल की खबर उन्हें किसी को भी नहीं लगने दी. उनके समर्थकों को भी इस बात की खबर नहीं थी. 

HIGHLIGHTS

  •  6 महीने में तीसरी बार पेरोल पर पूर्व सांसद आनंद मोहन आये बाहर
  • पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 दिनों का मिला है पेरोल 
  • जेल से बाहर आते ही आनंद मोहन पहले बीमार मां से मिलने गए

Source : News State Bihar Jharkhand

Anand Mohan Former MP Anand Mohan Sarhasa News Sarhasa police Sarhasa Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment