Bihar Politics: आनंद मोहन ने BJP को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - देश की संपत्ति को बेचने में लगी है केंद्र सरकार

आनंद मोहन ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केवल देश को बेचने में लगी हुई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
anandmohan

Anand Mohan( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

पूर्व सासंद आनंद मोहन जेल से बाहर आने के बाद लगातार राजनीति में सक्रीय हैं. बीजेपी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कैमूर पहुंचे आनंद मोहन ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केवल देश को बेचने में लगी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कोई पीएम का चेहरा नहीं है तो ये बीजेपी की बहुत बड़ी गलतफमी है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे भी बड़ी चीज है. जिसको बीजेपी भी समझ रही है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जब से मैं बाहर आया हूँ स्वर्ण वोट मेरे साथ है. जिसे देख बीजेपी घबरा चुकी है. 

मणिपुर हिंसा को लेकर कही बड़ी बात 

वहीं, आनंद मोहन ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केवल फोन कर उन्होंने तो रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध खत्म कर दिया था. ऐसे में अपने देश में फिर क्या हो गया पिछले तीन महीनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वहां गए तक नहीं, 1100 से ज्यादा बच्चियों की आबरू को लूट लिया गया, अपने ही देश में लोग शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर हैं.  

बीजेपी पर साधा निशाना 

पूर्व सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया बन जाने से महागठबंधन और भी मजबूत हो गई है. देश के सात सीटों पर उपचुनाव हुए जिसका नतीजा सबके सामने हैं. केवल तीन सीट पर इन्हें जीत मिली वो भी बेहद ही कम सीट के अंतर से तो अब ये जनता भी जानती है कि कौन सच्चा है. वहीं, इंडिया नाम बदलने को लेकर भी हमला करते हुए कहा कि पहले तो इन्हें कोई दिक्क्त नहीं थी. खुद मेक इन इंडिया कहते थे, लेकिन अब इन्हें दिक्कत हो रही है. 

यह भी पढ़ें : बिहार में बीजेपी की सरकार बनते ही नीतीश का होगा 'इलाज', लालू जाएंगे जेल, बदमाशों का होगा पिंडदान: सम्राट चौधरी

'मुख्यमंत्री हैं बहुत बड़ी चीज' 

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कम आंकने की गलती बीजेपी कर रहा है. वो बहुत बड़ी चीज हैं. आज सभी को लग रहा है कि नरेंद्र मोदी के अल्वा कोई पीएम चेहरा है ही नहीं, यही हाल नेहरू जी और इंदिरा गांधी के समय में भी था जब सभी को लगता था कि कोई विकल्प नहीं है, लेकिन सता परिवर्तित हुई. वैसे ही 2024 लोकसभा चुनाव में भी होगा.  

HIGHLIGHTS

  • मणिपुर हिंसा को लेकर कही बड़ी बात 
  • बीजेपी पर साधा निशाना 
  • 'मुख्यमंत्री हैं  बहुत बड़ी चीज' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP RJD JDU Anand Mohan
Advertisment
Advertisment
Advertisment