जेल से बाहर आने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने राजनीति में फिर से वापसी कर ली है. नवंबर महीने में वो महारैली करने जा रहे हैं. जिसके लिए वो हर जिले में जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में वो मोतिहारी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किय गया. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़ी पार्टी का दवा करने वाली बीजेपी के नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर गए हैं.
आनंद मोहन का हुआ भव्य स्वागत
मोतिहारी में आनंद मोहन का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया है. बता दें कि पताही के सिंघेश्वर हाई स्कूल के मैदान में फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने विशाल समारोह का आयोजन किया गया था. जहां निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से पहुंचने के बावजूद समर्थक सैकड़ो की संख्या में उनका इंतजार कर रहे थे. समारोह में आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद, पुत्र शिवहर के RJD विधायक चेतन आनंद के अलावे एमएलसी महेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकता मौजूद रहे.
बीजेपी पार्टी पर साधा निशाना
समारोह को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. बिना किसी का नाम लिए आनंद मोहन ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा है. जेल से रिहा होने के मामले पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने विरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि जो डर गया, समझो वो मर गया, लेकिन उनलोगों ने बहुत गलत नंबर डायल कर दिया है. जिसका जबाब आगामी 23 नवंबर को मिलेगा. आनंद मोहन ने कहा कि हम वो लोग हैं जो लालू प्रसाद से भी लड़े. जिससे हम लड़ते हैं तो ताल ठोककर लड़ते हैं. किसी से गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं. लालू यादव से आपके सवाल पर लड़ा उन्होंने तो मुझे माफी दे दी, लेकिन आपलोग माफ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी के शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर गए हैं तो पार्टी को उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.
रिपोर्ट - रंजीत कुमार
HIGHLIGHTS
- आनंद मोहन का मोतिहारी में हुआ भव्य स्वागत
- सैकड़ो की संख्या में समर्थक कर रहे थे इंतजार
- 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से पार्टी के शीर्ष नेता डर गए - आनंद मोहन
Source : News State Bihar Jharkhand