Advertisment

पैरोल खत्म होने पर आनंद मोहन का सरेंडर, देर शाम तक हो सकती है रिहाई!

. माना जा रहा है कि आनंद मोहन आज देर शाम तक रिहा हो सकते हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
anand mohan

आनंद मोहन ने सरेंडर कर दिया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के बाहुबली नेता  पूर्व सांसद  आनंद मोहन का आज पैरोल अवधि खत्म गई. उन्होंने पैरोल अवधि खत्म होने के बाद सहरसा जेल में जाकर सरेंडर कर दिया है. हालांकि, आनंद मोहन को आज 12 बजे तक ही सरेंडर करना था लेकिन वह लगभग 4 बजे शाम को जेल में सरेंडर करने पहुंचे. माना जा रहा है कि आनंद मोहन आज देर शाम तक रिहा हो सकते हैं. दरअसल, आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई का आदेश बिहार सरकार द्वारा दो दिन पहले ही जारी किया जा चुका है. ऐसे में ये लगभग तय है कि आज ही आनंद मोहन को रिहा किया जा सकता है. हालांकि, यदि रिहाई में देरी होती है तो आज की राज आनंद मोहन को जेल में और बितानी पड़ सकती है.

आज ही हो सकती है रिहाई

जेल मैन्यूअल के मुताबिक, कैदियों की रिहाई सुबह और शाम दो टाइम की जाती है. वैसे कैदियों की रिहाई का आदेश, जिसे कानूनी भाषा में परवाना कहा जाता है वह 4 बजे के बाद ही जेल पहुंचता है. कभी-कभी 6 बजे तक कैदियों के रिहाई के परवाने पहुंचते हैं. वहीं, आनंद मोहन की रिहाई का आदेश दो दिन पहले ही जेल पहुंच चुका है. अब सबकुछ जेल अधीक्षक के हाथ में है कि वह आनंद मोहन को आज रिहा करता है या कागजात की खानापूर्ति में आज का समय निकाल सकता है. ऐसे में अगर नियमों की बाच करें तो आनंद मोहन की रिहाई आज देर शाम यानि 6 से 8 बजे तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें-RJD नेता का विवादित बयान, कहा - जी. कृष्णैया अपनी हत्या के लिए हैं खुद जिम्मेदार

आज नहीं तो कल सुबह होंगे रिहा

जेल मैन्यूअल के मुताबिक, अगर किन्ही कारणों से रिहाई का आदेश मिल जाने के बाद कैदी को रात में रिहा नहीं किया जाता है तो उसकी रिहाई अगले दिन सुबह 10 बजे तक हर हाल में कर दी जाती है. वहीं, अगर कैदी कहता है कि उसे रात में जेल से रिहा नहीं होना है, वह सुबह रिहा होना चाहता है तो भी जेल प्रशासन कैदी को रात में रिहा नहीं करता, बल्कि अगले दिन सुबह रिहा करता है.

HIGHLIGHTS

  • आनंद मोहन ने सहरसा जेल में किया सरेंडर
  • पैरोल अवधि खत्म होने के बाद किया सरेंडर
  • सरकार ने पहले ही रिहाई का जारी कर रखा है आदेश
  • आज शाम या कल सुबह तक हो सकती है आनंद मोहन की रिहाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Anand Mohan Anand Mohan News Anand Mohan Surrender Saharsa Jail
Advertisment
Advertisment